scorecardresearch

BMW iX1 EV अक्टूबर में होगी लॉन्च! कंपनी की सबसे सस्ती ई-कार फुल चार्ज पर देगी 475 किमी रेंज

BMW iX1: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी BMW भारतीय बाजार में i4, iX और i7 के बाद अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू iX1 अगले महीने लॉन्च करेगी.

BMW iX1: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी BMW भारतीय बाजार में i4, iX और i7 के बाद अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू iX1 अगले महीने लॉन्च करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
BMW iX1 electric SUV launch | BMW iX1 SUV launch | BMW iX1 EV launch | BMW iX1 eCar | BMW iX1 EV | BMW iX1 electric Vehicle | BMW iX1 e Vehicle

भारतीय बाजार में BMW iX1 इलेक्ट्रिक कार FWD सेटअप के साथ सिंगल वेरिएंट में आएगी. (Photo Express)

BMW iX1 EV Launch in October, New SUV to offer 475 km Range: भारतीय बाजार में लक्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Luxury EV Space) की तादात तेजी से बढ़ रही है. EV सेगमेंट में लग्जरी गाड़ियों की 50 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी बीएमडब्ल्यू (BMW) की है. बीएमडब्ल्यू का अपने लाइनअप में और अधिक ईवी शामिल कर इस सेगमेंट का विस्तार करना है. फिलहाल देश में कंपनी की तीन इलेक्ट्रिक कार- i4 सेडान (BMW i4 sedan), BMW iX SUV और BMW i7 limousine उपलब्ध हैं.

BMW iX1: कीमत

लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) चौथी इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करेगी. हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, बीएमडब्ल्यू अगले महीने यानी अक्टूबर भारत में iX1 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर सकती है. पोस्ट से पता चलता है कि अपकमिंग लक्जरी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 60-65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है. लॉन्च होने पर यह भारत में BWM की सबसे सस्ती ईवी बन जाएगी.

Advertisment

Also Read: Ganesh Chaturthi Stock picks: बाजार में निवेश का करें श्रीगणेश, ये 4 स्टॉक दिला सकते हैं मोटा मुनाफा

BMW iX1: बैटरी, रेंज और मोटर स्पेक्स

बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में BMW iX1 इलेक्ट्रिक कार FWD सेटअप के साथ सिंगल xDrive30m वेरिएंट में आएगी. जिसमें पावर जनरेशन के लिए 64.78 kWh कैपेसिटी की लिथियम-आयन बैटरी लगी होगी. नई लग्जरी EV में सिंगल मोटर दिया मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार फुल चार्ज पर BMW iX1 ई-कार 475 किमी तक रेंज देने में सक्षम होगी. बताया जा रहा है कि अपकमिंग EV में मिलने वाला मोटर अधिकतम 201bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा.

BMW iX1 ई-कार के साथ 11kW AC चार्जर मिलेगा. यह स्टैंडर्ड चार्जर बैटरी को 0 से 100 फीसदी तक चार्ज करने में 6.5 घंटे का समय लेगा. बैटरी 130kW तक DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जो सिर्फ 29 मिनट में बैटरी को 10 से 80 फीसदी तक चार्ज करेगी. परफॉर्मेंस की बात करें तो BMW iX1 महज 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

BMW iX1: डिजाइन और फीचर

BMW iX1 थर्ड जनरेशन X1 के प्लेटफार्म पर आधारित होगी. भारतीय बाजार में कंपनी ने ICE-इंजन से लैस अपनी BMW X1 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. फ्यूल से चलने वाली BMW X1 को भारत में असेंबल किया गया है. इसके उलट अपकमिंग iX1 को कम से कम शुरुआत में CBU रुट के तहत पूरी तरह से आयातित मॉडल के रूप में विदेशी बाजार से इंपोर्ट यानी लाए जाने की उम्मीद है.

डिज़ाइन की बात करें तो लग्जरी इलेक्ट्रिक कार BMW iX1 में कुछ अहम बदलावों जैसे सिग्नेचर बीएमडब्ल्यू ट्विन-किडनी फॉक्स ग्रिल और सील्ड ऑफ नोज, रिडिज़ाइन्ड LED हेडलाइट्स और अपडेटेड एलॉय व्हील को छोड़कर बाकी एक्सटीरियर X1 के समान रहने वाला है. इसके अलावा, बाहरी हिस्से में मिलने वाला ब्लू कलर एसेंट अपकमिंग कार के इलेक्ट्रिक नेचर को दर्शाएगी. फीचर की बात करें तो BMW iX1 में 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, बीएमडब्ल्यू मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स जैसे तमाम फीचर्स मिलेंगे.

Bmw India Electric Vehicles