scorecardresearch

Bharat NCAP क्रैश टेस्ट प्रोग्राम लॉन्च, 1 अक्टूबर से देश में होगा लागू, क्या है खासियत

भारत NCAP के लॉन्च के साथ भारत दुनिया में पांचवां देश बन गया है जिसके पास अपना क्रैश टेस्ट प्रोग्राम है. इससे पहले अमेरिका, चीन, जापान और सॉउथ कोरिया के पास ऐसा प्राग्राम था.

भारत NCAP के लॉन्च के साथ भारत दुनिया में पांचवां देश बन गया है जिसके पास अपना क्रैश टेस्ट प्रोग्राम है. इससे पहले अमेरिका, चीन, जापान और सॉउथ कोरिया के पास ऐसा प्राग्राम था.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
BNCAP | Bharat NCAP | Crash test Program | Bharat New Car Assessment Program

Bharat NCAP: अक्टूबर 2023 से देश में भारत NCAP क्रैश टेस्ट प्रोग्राम लागू होगा. (फोटो एक्सप्रेस)

Bharat New Car Assessment Programme launched in India: अब देश में गाड़ियों के सुरक्षा की जांच स्वदेशी एजेंसी से की जा सकेगी क्योंकि ‘भारत NCAP’ लॉन्च हो चुका है. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार 22 अगस्त को भारत NCAP को लॉन्च किया. इसी के साथ भारत दुनिया में पांचवां देश बन गया है जिसके पास अपना क्रैश टेस्ट प्रोग्राम है. अक्टूबर 2023 से देश में भारत NCAP क्रैश टेस्ट प्रोग्राम लागू होगा.

इससे पहले गाड़ियों को उनकी सुरक्षा खूबियों के आधार पर सेफ्टी रेटिंग देने के लिए अमेरिका (US NHTSA-IIHS), चीन (Chaina CNCAP), जापान (Japan JNCAP) और सॉउथ कोरिया (South Korea KNCAP) के पास ऐसा प्रोग्राम था. देश आधारित क्रैश टेस्ट प्रोग्राम के अलावा ASEAN NCAP, Latin NCAP, Euro NCAP, ANCAP और Global NCAP जैसे प्रोग्राम भी हैं.

Advertisment

Also Read: Tata Punch, Mahindra XUV300 समेत ये 5 कारें बच्चों के लिए सुरक्षित, भारत में बनी गाड़ियों को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल है 5 स्टार

भारत NCAP से गाड़ियों की सुरक्षा सुविधाओं में होगा सुधार: नितिन गडकरी

भारत NCAP क्रैश टेस्ट प्रोग्राम का मकसद 3.5 टन तक के मोटर वाहनों के सड़क सुरक्षा मानकों में सुधार करना है. भारत NCAP के तहत देश के भीतर बनने वाली और बेची जाने वाली गाड़ियों की सेफ्टी रेटिंग की जाएगी. ऑटो इंडस्ट्री और समाज के लिए अहम बताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत NCAP से गाड़ियों की सुरक्षा सुविधाओं में सुधार होगा.

कार बनाने वाली कंपनियों को मिलेगा फायदा

भारत NCAP प्रोग्राम के लॉन्च के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम को सभी पक्ष के नजरिए को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित तरीके से तैयार किया गया है. गडकरी ने कहा कि देश दो चुनौतियों सड़क दुर्घटना और वायु प्रदूषण का सामना कर रहा है. भारत में हर साल करीब पांच लाख दुर्घटनाएं होती हैं और इन दुर्घटनाओं के कारण करीब 1.5 लाख लोगों की जान जाती है. प्रोग्राम के तहत, कार बनाने वाली कंपनियां स्वेच्छा से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS) 197 के मुताबिक टेस्ट किए गए अपने वाहनों की पेशकश कर सकते हैं.

Global Ncap Crash Test