/financial-express-hindi/media/post_banners/gg7ANL7cnEAOzDd55bZQ.jpg)
अगर आप रेनॉ (Renault) की कार जैसे Duster, Triber या Kwid लेना चाहते हैं तो इसे जीरो अमाउंट पर ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है. इसके लिए कंपनी खास पेशकश 'बुक ऑनलाइन पे लेटर' लेकर आई है. कंपनी का यह ऑफर 30 अप्रैल 2020 तक है. रेनॉ के मुताबिक, ग्राहक घर बैठे-बैठे अपनी पसंदीदा रेनॉ कार ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. ऐसा जीरो अमाउंट पर किया जा सकता है. ग्राहक घर बैठे-बैठे ही अपना पसंदीदा मॉडल, वेरिएंट और कलर चुन सकते हैं.
रेनॉ की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन कार बुक कराने के लिए ग्राहक के पास दो विकल्प हैं- पहला जीरो अमाउंट पर बुकिंग और दूसरा 5000 रुपये के अमाउंट के साथ बुकिंग. अगर ग्राहक जीरो बुकिंग अमाउंट का विकल्प चुनता है, तो उसे पसंदीदा रेनॉ कार, उसका वेरिएंट, रंग, राज्य व शहर के आधार पर डीलर चुनकर अपनी डिटेल्स सबमिट करनी होंगी. इसके बाद उसकी बुकिंग हो जाएगी.
,
Book online now and pay later for your favourite Renault without stepping out of your home. Visit https://t.co/aGLakdhJtV to choose your model, variant & colour preferences. Next, locate the nearest dealer, fill in your details and wait for us to get back to you. It’s that easy! pic.twitter.com/wycmG0nCcw
— Renault India (@RenaultIndia) April 10, 2020
पेमेंट के साथ बुकिंग में मिलेगा कैशबैक
वहीं अगर ग्राहक 5000 रुपये के अमाउंट के साथ बुकिंग का विकल्प चुनता है तो भी उसे कार सिलेक्ट करने से लेकर डिटेल्स भरने तक की पूरी प्रक्रिया करनी होगी. लेकिन इस विकल्प के साथ ग्राहक को 2000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है. रेनॉ कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 'बुक योर रेनॉ' सेगमेंट में जाकर बुक किया जा सकता है.
कैशबैक के लिए नियम व शर्तें
- कैशबैक ऑफर जीरो बुकिंग अमाउंट विकल्प के साथ उपलब्ध नहीं है.
- यह ऑफर डीलर्स की ओर से है.
- कैशबैक पाने के लिए करेनॉ कार की बुकिंग माई रेनॉ ऐप या फिर रेनॉ इंडिया की वेबसाइट www.renault.co.in से करनी होगी.
- कैशबैक ऑफर के साथ व्हीकल की डिलीवरी बुकिंग की तारीख से 60 दिन के अंदर होगी.