scorecardresearch

2022 Audi Q7 Facelift की बुकिंग शुरू, 5 लाख रुपये टोकन अमाउंट, इस महीने होगी लॉन्च

नई Audi Q7 facelift को इस महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा, हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का अब तक खुलासा नहीं किया है.

नई Audi Q7 facelift को इस महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा, हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का अब तक खुलासा नहीं किया है.

author-image
FE Online
New Update
Bookings open for 2022 Audi Q7 Facelift: Launching this month

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने अपनी नई एसयूवी Audi Q7 facelift के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.

2022 Audi Q7 Facelift: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने अपनी नई एसयूवी Audi Q7 facelift के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. कंपनी ने आज इसका एलान करते हुए बताया कि नई Audi Q7 facelift को 5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है. इसे इस महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा, हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का अब तक खुलासा नहीं किया है. आप इसकी बुकिंग अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर या वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.

2022 Skoda Kodiaq Facelift भारत में लॉन्च, 34.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत, जानें इस शानदार कार की खूबियां

Advertisment
publive-image

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्‍लन ने कहा, “साल 2021 में नौ प्रोडक्‍ट लॉन्‍च के बाद हम एक और बेहतरीन प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहे हैं. हम नए साल में इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. इसके लिए हमने आज से बुकिंग शुरू कर दी है. Audi Q7 को रोड पर उसकी दमदार मौजूदगी और इसके वर्सेटाइल परफॉर्मेंस के चलते हमेशा ग्राहकों का प्‍यार मिला है. अब हम इसे और ज्यादा फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रहे हैं. मुझे भरोसा है कि ऑडी क्‍यू7 को ग्राहकों का प्यार मिलता रहेगा.”

Tata Tiago CNG, Tata Tigor CNG Launch Date: टाटा की दोनों सीएनजी कारें 19 जनवरी को होंगी लॉन्च, ऐसे हो रही है बुकिंग

मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

  • नई 2022 Audi Q7 फेसलिफ्ट में एडेप्टिव एयर सस्पेंशन, क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और ऑडी ड्राइव सेलेक्ट जैसे फीचर्स होंगे. इसके साथ ही, इसमें ड्राइवर की सुविधा के लिए कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 360-डिग्री-व्‍यू कैमरा और लेन डिपार्चर वार्निंग के साथ पार्क असिस्‍ट प्‍लस शामिल है.
  • इस तरह नई 2022 Audi Q7 फेसलिफ्ट का ड्राइविंग एक्सपीरियंस पहले से भी बेहतर होगा. फीचर लिस्ट में 4-जोन एयर कंडीशनिंग, 30-कलर कॉन्टूर एम्बिएंट लाइटिंग, एयर आयोनाइजर और एरोमैटाइजेशन, बैंग एंड ओल्फसेन 3 डी साउंड सिस्टम शामिल हैं.
  • नई 2022 Audi Q7 फेसलिफ्ट SUV 3.0L V6 TFSI पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा. इस बार इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जा रहा है.
  • एक्सटीरियर में बदलावों की बात करें तो इसमें मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप और रियर एलईडी टेल लैंप के लिए नया डिजाइन देखने को मिलेगा. अपडेटेड अलॉय व्हील्स का एक सेट भी एसयूवी को बेहतर बनाता है.
  • नई ऑडी क्‍यू7 फेसलिफ्ट को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा - प्रीमियम प्‍लस और टेक्‍नोलॉजी. ग्राहक घर बैठे ही www.audi.in पर ऑडी क्‍यू7 को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या ऑडी इंडिया की नजदीकी डीलरशिप पर रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हैं.
Auto Industry