scorecardresearch

Maruti Suzuki XL6 की बुकिंग शुरू, टोकन अमाउंट 11 हजार, चेक करें डिटेल

अगर आप नई Maruti Suzuki XL6 कार को खरीदना चाहते हैं तो 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं.

अगर आप नई Maruti Suzuki XL6 कार को खरीदना चाहते हैं तो 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Maruti Suzuki XL6

मारुति सुजुकी ने नेक्सा डीलरशिप (Nexa) पर अपनी नई Maruti Suzuki XL6 के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.

Maruti Suzuki XL6: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने नेक्सा डीलरशिप (Nexa) पर अपनी नई Maruti Suzuki XL6 के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि इस थ्री-रो कार को इसी महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में, कंपनी ने अपडेटेड Ertiga के लिए भी प्री-बुकिंग लेना शुरू किया है. अगर आप नई Maruti Suzuki XL6 कार को खरीदना चाहते हैं तो 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर या नज़दीकी नेक्सा आउटलेट पर जाकर बुक किया जा सकता है.

पसंदीदा कारों के लिए ग्राहकों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार, आखिर क्या है इसकी वजह और कितना है वेटिंग पीरियड

किए गए हैं कई अहम बदलाव

Advertisment

बदलावों की बात करें तो, अपडेटेड मारुति सुजुकी XL6 में रिप्रोफाइल बंपर और रेडिएटर ग्रिल दिया गया है. इंटीरियर में अपडेटेड इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ ही और भी कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है. इसमें सबसे प्रमुख बदलाव डुअल जेट और स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ नई 1.5L मोटर होगी. यह छह सीटों वाला मॉडल देश भर के सभी 410 नेक्सा शोरूम में उपलब्ध होगा.

New Maruti Suzuki Ertiga: मारुति की नई कार की बुकिंग शुरू, अगले हफ्ते होगी लॉन्च

कंपनी का बयान

बुकिंग की घोषणा करते हुए कंपनी के सीनियर एग्जीक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि XL6 की विशेषताओं में एक मजबूत एसयूवी डिजाइन और एक बड़ी छह सीटों वाली एमपीवी सुविधा शामिल है.” उन्होंने आगे कहा, "हमने पिछले कुछ वर्षों में प्रीमियम एमपीवी की मांग में तेजी देखी है. हमें विश्वास है कि नई XL6 अपनी बोल्ड स्टाइलिंग, नई और एडवांस टेक्नोलॉजी और बढ़ी हुई सेफ्टी के चलते हमारे नेक्सा ग्राहकों को पसंद आएगी. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चीफ टेक्निकल ऑफिसर (इंजीनियरिंग) सीवी रमन ने कहा, “नेक्सा में, हम हमेशा ऐसे प्रोडक्ट लाते हैं जो कि ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से सही हों.

(Article: Mohit Bhardwaj)

Maruti Suzuki Ertiga Maruti Suzuki Auto Industry Maruti Suzuki Xl6