scorecardresearch

Bounce Infinity E1 की डिलीवरी 18 अप्रैल से होगी शुरू, जानिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या है खास

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू हो गया है और कंपनी ने एलान किया है कि ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 18 अप्रैल से होने लगेगी.

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू हो गया है और कंपनी ने एलान किया है कि ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 18 अप्रैल से होने लगेगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Bounce Infinity E1

इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity E1 की डिलीवरी 18 अप्रैल, 2022 से शुरू होने जा रही है.

Bounce Infinity E1: इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity E1 की डिलीवरी 18 अप्रैल, 2022 से शुरू होने जा रही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंटल स्टार्टअप बाउंस (Bounce) ने अपने इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल दिसंबर में भारत में लॉन्च किया था. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू हो गया है. कंपनी ने एलान किया है कि जिन ग्राहकों ने इसे बुक किया है उन्हें 18 अप्रैल से इसकी डिलीवरी मिलनी शुरू हो जाएगी. कंपनी ने अपने Bounce Infinity E1 स्कूटर को 68,999 (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.

publive-image
Advertisment

Bounce Infinity ने राजस्थान के भिवाड़ी में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी से E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू करने का एलान किया है. कंपनी की भिवाड़ी फैसिलिटी तीन एकड़ में फैली हुई है और इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 2,00,000 यूनिट है. बाउंस इन्फिनिटी का कहना है कि उन्होंने बैटरी की सेफ्टी और क्वालिटी पर खास ध्यान दिया है.

Suzuki V-Strom 250 एडवेंचर बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 2.11 लाख रुपये, चेक करें डिटेल

कंपनी का बयान

publive-image

इस मौके पर टिप्पणी करते हुए बाउंस इनफिनिटी के को-फाउंडर और CEO विवेकानंद हालेकेरे ने कहा, “हमारे प्लांट से Bounce Infinity E1 के रोल-आउट को लेकर हम रोमांचित हैं. हमारे इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पहला बैच जल्द तैयार हो जाएगा. देश भर में ग्राहक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम सभी भारत में मोबिलिटी के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं और इसमें एक भूमिका निभाते हुए हम गर्व महसूस कर रहे हैं.”

ऑटोमैटिक मशीन के ज़रिए व्हीकल का फिटनेस टेस्ट अनिवार्य, जानिए कब से लागू होगा यह नया नियम

Bounce Infinity E1 में क्या है खास

publive-image

बाउंस के नए Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ रिमूवेबल 2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है और कंपनी एक बार चार्ज करने पर 85 किमी तक की राइडिंग रेंज का दावा करती है. अगर आप बैटरी को सर्विस ऑप्शन के तौर पर चुनते हैं, तो आप बाउंस इन्फिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी और चार्जर के बिना 45,099 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक में खरीद सकते हैं और 1,249 रुपये प्रति माह सब्सक्रिप्शन प्लान चुन सकते हैं. इसके अलावा, आपको हर बार बैटरी स्वैप करने पर 35 रुपये का भुगतान करना होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Electric Scooters Bounce Infinity Bounce Infinity E1 Electric Scooter Electric Vehicles