scorecardresearch

आ गया BS-VI Suzuki Access 125 स्कूटर, अपेडेटेड इंजन के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

यह कंपनी का भारत में पहला BS-VI प्रॉडक्ट होगा.

यह कंपनी का भारत में पहला BS-VI प्रॉडक्ट होगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
BS VI compliant Suzuki Access 125 scooter unveiled in India, features list with updated engine

BS VI compliant Suzuki Access 125 scooter unveiled in India, features list with updated engine

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने Access 125 स्कूटर का BS-VI कंप्लायंट वर्जन पेश कर दिया है. यह कंपनी का भारत में पहला BS-VI प्रॉडक्ट होगा. इस स्कूटर का अपडेटेड इंजन अब 8.7 hp पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. BS-VI Suzuki Access 125 को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

Advertisment

अपडेटेड मॉडल में इको असिस्ट इल्यूमिनेशन, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग लिड और LED हैडलैंप जैसे फीचर्स ​दिए गए हैं. इसके अलावा USB DC सॉकेट, डिजिटल मीटर, बैटरी की स्थिति दर्शाने वाला वोल्टेज मीटर, कंबाइंड ब्रे​किंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं.

10000 रु बढ़ सकती है कीमत

कंपनी ने अभी तक BS-VI Access 125 की कीमत का खुलासा नहीं किया है. अनुमान है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से कम से कम 10000 रुपये ज्यादा रहेगी. अभी BS-IV Suzuki Access 125 की भारत में एक्स शोरूम कीमत 57900 से लेकर 62477 रुपये तक है. इस स्कूटर की टक्कर Honda Activa 125 और Yamaha Fascino 125 से है. इन दोनों स्कूटरों के भी BS-VI वर्जन पेश किए जा चुके हैं. लेकिन अभी भारत में केवल Activa 125 BS-VI की ही बिक्री हो रही है. BS-VI Yamaha Fascino 125 की डिलीवरी जनवरी 2020 से शुरू होगी.

फ्लैशबैक 2019: ऑटो सेक्टर में हुए ये बड़े बदलाव, कंपनियों से लेकर कस्टमर तक पर हुआ असर

TVS भी ला चुकी है BS VI Jupiter

TVS भी अपने Jupiter स्कूटर के BS VI वर्जन को लॉन्च कर चुकी है. कंपनी ने यह पेशकश Classic वेरिएंट में की है. BS VI TVS Jupiter की कीमत 67,911 रुपये है. स्कूटर में नए एमिशन नॉर्म्स के अनुकूल इंजन दिए जाने के अलावा फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी दी गई है. Jupiter में सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है. यह 7.8 hp पावर 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Suzuki Motorcycles