/financial-express-hindi/media/post_banners/vP6dKvn6KA0idAfU1fal.jpg)
टोयोटा (Toyota) ने अपनी BS-VI Innova Crysta MPV की बुकिंग्स शुरू कर दी हैं. साथ में कंपनी ने यह भी एलान किया है कि इस व्हीकल में 2.8 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट नहीं मिलेगा. इसके बजाय अब नई इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जिसके साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स उपलब्ध होगा. इसे कितने टोकन अमाउंट पर बुक कराया जा सकता है, यह अभी पता नहीं चला है. इसके लिए टोयोटा डीलरशिप से जानकारी हासिल की जा सकती है.
हालांकि यह जानकारी सामने आई है कि BS-VI Innova Crysta की डिलीवरी फरवरी से शुरू होगी. इसका डीजल इंजन सिलेक्टिव कैटैलिटिक रिडक्शन ओर डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर के साथ आएगा.
BS-VI Innova Crysta Price
BS6 Innova Crysta के 2.7 लीटर पेट्रोल वेरिएंट कीमत 15.36 लाख से 21.34 लाख रुपये तक है. 2.4 लीटर डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 16.79 लाख से 22.13 लाख रुपये तक और 2.4 लीटर डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 18.17 लाख से 23.02 लाख रुपये तक है.
BS-VI Toyota Innova टूरिंग स्पोर्ट मॉडल के तहत 2.4 लीटर डीजल इंजन में मैनुअल वेरिएंट की कीमत 21.9 लाख और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 24.06 लाख रुपये है. वहीं पेट्रोल इंजन में मैनुअल वेरिएंट की कीमत 19.23 लाख और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 22.02 लाख रुपये है. ये सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं.
BS-VI Suzuki Access 125 भारत में लॉन्च, 64,800 रु से शुरू है कीमत, मिलेंगे ये नए फीचर्स
BS-IV मॉडल से कितनी महंगी
BS-VI इनोवा क्रिस्टा की कीमतों की इसके BS-IV मॉडल की कीमतों से तुलना करें तो 2.4 लीटर पेट्रोल मॉडल में यह 11000 से 43000 रुपये तक बढ़ गई है. डीजल मॉडल्स में मैनुअल वेरिएंट्स के मामले में कीमत 92000-1.12 लाख रुपये तक और ऑटोमेटिक वर्जन में 39000-51000 रुपये तक बढ़ गई है. इनोवा टूरिंग स्पोर्ट की कीमतें पेट्रोल वर्जन में 11000 रुपये और डीजल वर्जन में 39000 से 80000 रुपये तक बढ़ चुकी है.