scorecardresearch

ये हैं सबसे सस्ते BS6 स्कूटर, 62000 रु के अंदर है कीमत

अगर आप सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए सबसे सस्ते BS6 स्कूटर तलाश रहे हैं तो हम इसे पूरा किए दे रहे हैं.

अगर आप सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए सबसे सस्ते BS6 स्कूटर तलाश रहे हैं तो हम इसे पूरा किए दे रहे हैं.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
BS6 scooters under 61000 rupee ex showroom price, Most affordable BS6 scooters in india, TVS Scooty Pep+, Hero Pleasure Plus, Honda Dio, cheapest BS6 scooters in indian market

BS6 scooters under 61000 rupee ex showroom price, Most affordable BS6 scooters in india, TVS Scooty Pep+, Hero Pleasure Plus, Honda Dio, cheapest BS6 scooters in indian market टूव्हीलर कंपनियों ने अपने लगभग पूरे पोर्टफोलियो को BS6 कंप्लायंट बना दिया है. जो एक-दो मॉडल बचे हैं, उनके भी BS6 वर्जन लाइन में हैं.

लगभग सभी टूव्हीलर कंपनियों ने अपने लगभग पूरे पोर्टफोलियो को BS6 कंप्लायंट बना दिया है. जो एक-दो मॉडल बचे हैं, उनके भी BS6 वर्जन लाइन में हैं. अगर आप सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए सबसे सस्ते BS6 स्कूटर तलाश रहे हैं तो हम इसे पूरा किए दे रहे हैं. इस रिपोर्ट में हमने इस वक्त इंडियन मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ते BS6 स्कूटरों को रखा है. इन्हें 62000 रुपये से कम एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये मॉडल हीरो, TVS, और होंडा के हैं.

TVS Scooty Pep+

Advertisment

TVS Scooty Pep+ की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 52554 रुपये से लेकर 53754 रुपये तक है. स्कूटर में BS6, 87.8 cc, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन है. साथ में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है. इंजन 4 KW पावर और 6.5 NM का टॉर्क पैदा करता है.

TVS Jupiter

TVS Jupiter स्कूटर की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 62062 रुपये से लेकर 68562 रुपये तक है. टीवीएस ज्यूपिटर BS6 में 109.7 cc, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यह 5.5 kW पावर और 8.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है.

Hero Pleasure Plus

हीरो प्लेजर प्लस की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 55600 रुपये से लेकर 57600 रुपये तक है. स्कूटर में 110.9 cc BS6, एयरकूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो 8 bhp पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है.

ये हैं भारत की सबसे सस्ती कारें, 3 लाख से कम है कीमत

Honda Dio

होंडा डियो की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 60542 रुपये से लेकर 63892 रुपये तक है. स्कूटर में 109.51 cc फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक BS6 इंजन है. यह 5.71 kW पावर और 9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.

Honda Motorcycles Tvs Motors