/financial-express-hindi/media/post_banners/aADRkysG0D6D8MSEfvnF.jpg)
भारत में BSVI एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए हैं. लेकिन कई टूव्हीलर कंपनियों ने पिछले साल यानी 2019 के आखिर से ही अपने मॉडल्स के BSVI वर्जन लाने शुरू कर दिए थे. साथ ही नई लॉन्चिंग BSVI इंजन के साथ ही हो रही है. ग्राहक भी अब BSVI टूव्हीलर लेना ही पसंद कर रहे हैं. स्कूटरों की बात करें तो भारतीय बाजार में ज्यादातर ग्राहक 110cc स्कूटरों को वरीयता दे रहे हैं. अभी तो भारत में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है लेकिन अगर आप लॉकडाउन हटने के बाद BSVI 110cc स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आप इन 4 ऑप्शंस पर गौर कर सकते हैं...
Honda Activa 6G
BSVI Honda Activa 6G को जनवरी 2020 में लॉन्च किया. Activa 6G में 109.51cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है. फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ यह 7.6hp पावर और 8.79Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Activa 6G में ज्यादा व्हीलबेस, ज्यादा लंबी सीट और ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है. LED हैडलैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं. इसमें ACG स्टार्टर भी है, जिससे इलेक्ट्रिक स्टार्ट की आवाज नहीं होती और केवल इंजन की आवाज सुनाई देती है. Honda Activa 6G के STD वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 64464 रुपये और DLX वेरिएंट की कीमत 65964 रुपये है.
Honda Dio
BS-VI Honda Dio स्कूटर दो वर्जन स्टैंडर्ड और डीलक्स में आता है. स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 59,990 रुपये और डीलक्स की 63,340 रुपये है. BS-VI Honda Dio में LED हैडलैंप, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं. इसमें अब फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम उपलब्ध है. स्कूटर में एक इंटीग्रेटेड ड्युअल फंक्शन स्विच है, जिसकी मदद से सीट और एक्सटर्नल फ्यूल लिड को ओपन किया जा सकता है. नए BS-VI Dio में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फंक्शन भी है, जो स्कूटर के स्टैंड पर लगे होने पर इंजन को स्टार्ट होने से रोकता है.
स्कूटर में 110cc इंजन है, जो 7.65hp पावर और 9Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
BSVI Honda Activa 6G और Activa 125 की बढ़ गई कीमत, चेक करें नई रेट लिस्ट
Hero Pleasure Plus
BS-VI Hero Pleasure Plus दो वेरिएंट स्टील व्हील्स और अलॉय व्हील्स में आता है. इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 54800 रुपये और 56800 रुपये है. इसके प्रीमियम अलॉय व्हील ट्रिम में क्रोम हैडलैंप हैं. स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है. Pleasure Plus का 110cc इंजन 8hp पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि यह अपने बीएस4 मॉडल की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा माइलेज और बेहतर एक्सीलरेशन देगा. स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल हुआ है. फ्रंट और रियर दोनों एंड्स पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. साथ ही बेहतर सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी मौजूद है.
TVS Jupiter
BS VI TVS Jupiter स्कूटर को नवंबर 2019 के आखिर में लॉन्च किया गया. कंपनी ने यह पेशकश Classic वेरिएंट में की है. BS VI TVS Jupiter तीन वेरिएंट में आता है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 61,449 रुपये से 67,911 रुपये तक है. स्कूटर में नए एमिशन नॉर्म्स के अनुकूल इंजन दिए जाने के अलावा फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी दी गई है. TVS का दावा है कि BS VI Jupiter का माइलेज पुराने मॉडल से 15 फीसदी ज्यादा है. Jupiter में 110cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 7.37 hp पावर 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.