scorecardresearch

Jawa और Jawa Forty-Two के BSVI वर्जन लॉन्च, 9928 रु तक बढ़ गई कीमत

जावा मोटरसाइकिल्स ने Jawa और Jawa Forty-Two के BSVI कंप्लायंट मॉडल लॉन्च कर दिए हैं.

जावा मोटरसाइकिल्स ने Jawa और Jawa Forty-Two के BSVI कंप्लायंट मॉडल लॉन्च कर दिए हैं.

author-image
FE Online
New Update
bsvi jawa and jawa forty two launched know how much you pay more

bsvi jawa and jawa forty two launched know how much you pay more

Classic Legends Pvt. Ltd. ने Jawa और Jawa Forty-Two के BSVI कंप्लायंट मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. इनकी कीमत BSIV मॉडल्स से ज्यादा है. कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, पहले सिंगल चैनल ABS Jawa की कीमत 1.64 लाख रुपये से शुरू थी. अब BSVI Jawa बाइक की कीमत लगभग 8000 रुपये बढ़कर 1.73 लाख रुपये से शुरू है. Jawa को तीन रंगों में पेश किया जा रहा है. इसमें से मैरून शेड के लिए ग्राहक को लगभग 1000 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.

Advertisment

Jawa Forty-Two की बात करें तो इसके BSIV मॉडल की कीमत 1.55 लाख रुपये से शुरू थी, जो अब बढ़कर BSVI मॉडल के लिए 1.60 लाख रुपये से शुरू है. BSVI Jawa Forty-Two ड्युअल चैनल ABS बाइक की कीमत अब 1.69 लाख रुपये से शुरू है, जो BSIV मॉडल के लिए 1.64 लाख रुपये थी. कहा जा सकता है कि Jawa Forty-Two की कीमतें BSVI वर्जन में मिनिमम 5000 रुपये बढ़ी हैं.

Jawa Forty-Two में भी नए कलर ऑप्शंस

Jawa Forty-Two में कुछ नए रंग एड किए गए हैं, जिनके लिए आपको थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी होगी. उदाहरण के लिए कॉमेट रेड, नेबुला ब्लू और गैलेक्टिक ग्रीन रंग में Jawa Forty-Two खरीदने पर ग्राहक को 5000 रुपये अतिरिक्त रूप से देने होंगे. वहीं अगर ल्यूमस लाइम कलर में बाइक खरीदी जाती है तो स्टैंडर्ड कीमत के अलावा और 4000 रुपये देने होंगे. ​विभिन्न रंगों के लिए यह अतिरिक्त प्रीमियम ड्युअल चैनल एबीएस Jawa Forty-Two पर भी लागू है.

ऑटो इंडस्ट्री पर कोरोना का साया, डीलर्स के पास 10 दिनों के लिए ही ‘पर्याप्त स्टॉक’

पावर और टॉर्क में बदलाव नहीं

दोनों जावा बाइक्स में 293cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन है. अब इनमें क्रॉस पोर्ट टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है. BSVI कंप्लायंट होने के बाद Jawa और Jawa Forty-Two बाइक्स के मैक्सिमम पावर और टॉर्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाइक्स का इंजन 28hp पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.