/financial-express-hindi/media/post_banners/sO9vO3wSEjWxGTZvpIeC.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/uXs9VKO4BRq6FF50kTfV.jpg)
नई BSVI कंप्लायंट Suzuki V-Strom 650 XT भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है. इसकी टक्कर Kawasaki Versys 650 से होगी. सुजुकी ने नई V-Strom 650 XT का टीजर अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर जारी कर दिया है. हालांकि इसकी लॉन्च डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन संभावना यही है कि बाइक 3 मई को लॉकडाउन हटने के बाद ही लॉन्च होगी.
कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन की वजह से कई टूव्हीलर कंपनियों के साथ-साथ कार कंपनियों के प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग में भी देरी हो रही है. लॉकडाउन हटने के बाद कई व्हीकल्स के एक साथ दस्तक देने का अनुमान है.
इंजन
BSVI Suzuki V-Strom 650 XT में 645 cc, पैरलल ट्विन इंजन मिलेगा. इसका BSIV वर्जन 70 hp पावर और 62 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. फीचर्स में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और लो RPM असिस्ट जैसे फीचर्स बाइक के नए मॉडल में भी मिलने की उम्मीद है.
लॉकडाउन में Hero Electric का ऑफर; ऑनलाइन इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने पर 5000 रु का कैश डिस्काउंट
सस्पेंशन व ब्रेक्स
सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो Suzuki V-Strom 650 XT के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक हैं. बाइक के फ्रंट में ट्विन 310mm डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल 260mm डिस्क ब्रेक आते हैं. साथ में ड्युअल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us