/financial-express-hindi/media/post_banners/J5NeQjIftGfUl5r8cmIJ.jpg)
सितंबर का महीना सेल्स के लिहाज से टू व्हीलर सेक्टर के लिए बहुत ही शानदार रहा.
Top 10 selling scooters in September 2022 : सितंबर का महीना सेल्स के लिहाज से टू व्हीलर सेक्टर के लिए बहुत ही शानदार रहा. फेस्टिव सीजन में बाइक और स्कूटरों की बंपर सेल हुई. खरीदारी के लिए फेस्टिव सीजन को सबसे अच्छा समय माना जाता है, क्योंकि इस दौरान डीलर्स अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर दे रहे होते हैं. आज हम सिंतबर के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर के बारे में आपको बताने वाले हैं.
Honda Activa
होंडा एक्टिवा स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. Honda Activa लंबे समय से अपने सेगमेंट में टॉप सेलिंग मॉडल बना हुआ है. सितंबर के महीने में कंपनी ने करीब 2,45,607 स्कूटरों की बिक्री की है.
दिल्ली में महंगी हुई ऑटो-टैक्सी की सवारी, दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने को दी मंजूरी
TVS Jupiter
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे TVS Jupiter ने सितंबर में 82,394 स्कूटर की सेल की है. पिछले साल की इस अवधि में इसकी सेल में 46.25% की ग्रोथ दर्ज की गई.
Suzuki Access
Suzuki Access ने 46,851 स्कूटर की सेल्स के साथ तीसरे नंबर पर रहा. कंपनी की सेल में पिछले साल के मुकाबले 4.02% का इजाफा दर्ज किया गया. सितम्बर 2021 में कंपनी ने 45,040 स्कूटर की सेल की थी.
TVS Ntorq
125cc का स्पोर्टिएस्ट स्कूटर TVS Ntorq इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रहा. इस लिस्ट में शामिल होने वाला TVS का यह दूसरा मॉडल है. इस साल सितंबर के महीने में कंपनी ने 46,851 स्कूटरों की सेल की, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 6.94% ज्यादा है.
Honda Dio
Honda Dio इस लिस्ट में 5वें स्थान पर है. यह होंडा का दूसरा मॉडल है, जो इस लिस्ट में शामिल हुआ है. सितंबर में कंपनी ने 29,994 स्कूटर की सेल की, जो पिछले साल के मुकाबले 13.20% कम है. सितम्बर 2021 में कंपनी ने इस मॉडल के 34,557 स्कूटर की सेल की थी.
1 नवंबर को खुलेगा 1104 करोड़ का इश्यू, 350 से 368 रुपये का प्राइस बैंड तय
Hero Pleasure
इस लिस्ट में 6वें नंबर पर Hero Pleasure रहा. सेल के लिहाज से यह साल इसके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इसकी सेल में पिछले साल सितंबर के मुकाबले में 9.08% की गिरावट दर्ज की गई. इस साल सितंबर में कंपनी ने 19,682 स्कूटर की सेल की, जो पिछले साल इस अवधि में 21,648 रही थी.
Hero Destini
Hero Destini इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है, इसकी सेल में 20.98% की ग्रोथ दर्ज की गई. इस साल 14,951 स्कूटर की सेल हुई, जो पिछले साल इस अवधि में 12,358 थी.
Suzuki Burgman Street
Suzuki Burgman Street इस लिस्ट में 8वें स्थान पर रहा. इस साल सितंबर में Suzuki के इस मॉडल की सेल में 48.52% की ग्रोथ दर्ज की गई. पिछले महीने कंपनी ने इसके 12,875 स्कूटर की सेल की थी, जो सितम्बर 2021 में 8,669 थी.
Yamaha Fascino
Yamaha Fascino इस लिस्ट में 9वें नंबर है. यह Yamaha का इकलौता प्रोडेक्ट है, जिसने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. सितंबर में कंपनी ने 10,348 स्कूटर की सेल की, जो पिछले साल के मुकाबले 27.35% कम है. पिछले सितंबर में कंपनी ने इस मॉडल के 14,244 स्कूटर की सेल की थी.
TVS Pep+
इस लिस्ट में TVS Pep+ 10वें नंबर पर है. यह TVS का तीसरा मॉडल है, जो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल हुआ है. कंपनी ने सितंबर में इस मॉडल के 9,518 स्कूटरों की सेल की थी, जो पिछले साल के मुकाबले 31.12% ज्यादा है.