scorecardresearch

Car Care in Heatwaves: तपती गर्मी में कार ड्राइविंग को लेकर न करें लापरवाही, एक चूक पड़ेगी भारी, ओवरहीट से बचने के टिप्‍स

Car Care in Heatwave: भीषण गर्मी में अपनी कार से लंबी यात्रा कर रहे हैं तो कई तरह की सावधानियां बरतें. जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

Car Care in Heatwave: भीषण गर्मी में अपनी कार से लंबी यात्रा कर रहे हैं तो कई तरह की सावधानियां बरतें. जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Car Care Tips

Car Care: गर्मी के दिनों में कार का एसी ड्राइविंग के समय बहुत ज्यादा लोड लेता है.

Car Care Tips in Summer: देश के तमाम इलाकों में गर्मी अपने चरम पर है. दिन का तापमान कई इलाकों में 45 से 48 डिग्री पहुंचने लगा है. ऐसी भीषण गर्मी में अपनी कार से लंबी यात्रा कर रहे हैं तो कई तरह की सावधानियां बरतें. इस गर्मी कार के साथ जरा सी भी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है, यहां तक कि जानलेवा साबित हो सकती है. अधिक तापमान आपकी कार के न सिर्फ इंजन बल्कि इंटीरियर और एक्सटीरियर को भी नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए गर्मी में अपने स्वास्थ्य के साथ साथ अपने कार की भी देखभाल करने की जरूरत है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही आसान और उपयोगी उपायों के बारे में बताने वाले है, जिनको अपनाकर आप भीषण गर्मी में भी अपनी कार के साथ ही खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

केबिन को रखें ठंडा

आमतौर पर कार को चलाने के समय इंजन सहित सभी पार्ट्स का तापमान बढ़ता है. लेकिन ज्‍यादा तापमान में अगर कार को धूप में लंबे समय तक रखते हैं तो इंजन और कई जरूरी पार्ट्स पहले से ही ज्यादा गर्म हो जाते हैं. यहां तक कि ज्यादा तापमान होने के कारण इंजन और आस-पास की वायर पिघलकर चिपक जाती हैं. जिससे कार में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए गर्मियों के मौसम में अपनी कार को धूप में किसी भी स्थिति में पार्क न करें. घर हो या बाहर हमेशा अपनी कार को छाए में पार्क करने की कोशिश करें. अगर आपकी कार के लिए उपयुक्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं है तो खिड़कियों को क्रॉस-वेंटिलेशन में थोड़ा नीचे रखने और केबिन से गर्म हवा निकालने में मदद मिलती है.

Advertisment

AC से बढ़ता है लोड

गर्मी के दिन कार का एसी सबसे ज्यादा लोड लेता है. एयर कंडीशनिंग सिस्टम, सर्विस-इंटेंसिव है. इसलिए, गर्मी के चरम पर पहुंचने से पहले अपनी कार की एसी यूनिट की जांच किसी योग्य टेक्निशियन से कराएं. एसी यूनिट कितनी भी पावरफुल क्यों न हो, गर्मियों में अक्‍सर शिकायत रहती है कि कार का एयर कंडीशनर केबिन को ठंडा करने में बहुत अधिक समय लेता है. बेहतर है कि जब आप कार ड्राइव करने के पहले शीशे नीचे करें. एक बार जब आपको लगे कि कार का आंतरिक तापमान बाहर के तापमान से मेल खा रहा है, तो खिड़कियों को ऊपर उठाएं और एसी को चालू कर दें.

कूलेंट चेक करवाते रहें

ट्रांसमिशन फ्लूड यानी तरल के साथ ही पावर स्टीयरिंग फ्लूड, कूलेंट और विंडशील्ड वाइपर फ्लूड चेक करवा लें. ये खासतौर से इंजन के लिए महत्‍वपूर्ण हैं. कूलेंट आपके इंजन को ठंडा रखने में मदद करता है. इसलिए पूरा इंजन कूलिंग सिस्टम सही स्थिति में रहना जरूरी है। इसमें कूलेंट, थर्मोस्टेट, होसेस, रेडिएटर और पानी पंप शामिल हैं.

CNG किट

जिन कारों में सीएनजी किट लगी होती है, उनका भी गर्मियों के समय काफी ध्यान रखना चाहिए. गर्मियों की शुरूआत में ही सीएनजी किट और पूरी वायरिंग को चेक करवाना चाहिए. अगर वायरिंग या पाइप में कहीं पर लीकेज होने का खतरा होगा तो उसे समय रहते सही करवाया जा सकता है. ज्यादा तापमान होने के साथ अगर लीकेज हो तो बड़ा हादसा हो सकता है.

डैशबोर्ड साफ रखें

गर्मियों के मौसम में खासतौर पर कार में ऐसा सामान रखने से बचना चाहिए, जिसकी ज्यादा जरूरत नहीं हो. कई बार लोग कार को छोटा घर बना लेते हैं और उसमें परफ्यूम, स्प्रे आदि चीजों को रखते हैं. लेकिन गर्मियों में कार का तापमान ज्यादा होता है और अगर कार में ऐसा कोई भी सामान रखा है तो उससे आग लगने जैसे खतरे बढ़ जाते हैं.

कार की खिड़कियों को टिंट करें

भारत में कार की खिड़कियों को टिंट करने के नियम बनाए गए हैं. जिसके अनुसार आप बगल की खिड़कियों को 70 फीसदी और आगे पीछे 30 फीसदी से ज्‍यादा टिंट नहीं कर सकते. अपने कार की खिड़कियों को टिंट करने से आपको कार के इंटीरियर को ठंडा रखने में काफी मदद मिल सकती है. यातायात नियमों का पालन करते हुए खिड़कियों को टिंट करके आप काफी हद तक अपने कार को अधिक तापमान से बचा सकते हैं.

Cars Heatwave