scorecardresearch

July 2021 car discounts: Honda Amaze, City, Jazz पर 57 हजार रुपये से ज्यादा के बेनेफिट्स, जानें डिटेल

Honda Cars Discount offers: होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) जुलाई में अपनी पूरी रेंज पर भारी डिस्काउंट पेश कर रही है.

Honda Cars Discount offers: होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) जुलाई में अपनी पूरी रेंज पर भारी डिस्काउंट पेश कर रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Car Discounts benefits of more than 57 thousand rupees on Honda Amaze, City, Jazz

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) जुलाई में अपनी पूरी रेंज पर भारी डिस्काउंट पेश कर रही है.

Honda Cars Discount offers: अगर आप गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) जुलाई में अपनी पूरी रेंज पर भारी डिस्काउंट पेश कर रही है. ऑटो कंपनी ने हाल ही में अपने एक प्लांट पर कामकाज को बंद कर दिया था. इसके साथ कंपनी ने अपने दो सबसे ज्यादा प्रीमियम मॉडल— Civic and CR-V को भी रोक दिया था. अब भारत में कंपनी के Jazz, WR-V, Amaze और City के पुराने और नए मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. कंपनी इन सभी मॉडल्स पर बेनेफिट्स दे रही है. इनमें सबसे ज्यादा Amaze पर 57,000 रुपये का है.

होंडा सिटी (Honda City)

दोनों पुराने 4th जनरेशन और 5th जनरेशन होंडा सिटी ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं. प्रीमियम मिड-साइज सिडान पर 22 हजार रुपये तक की अधिकतम बचत की जा सकती है. ऑफर दोनों मॉडल्स के सभी पेट्रोल ग्रेड पर लागू है. इसके साथ 5th जेन डीजल सिटी के सभी वेरिएंट्स पर भी ऑफर उपलब्ध है. नीचें लिस्ट दी गई है.

होंडा कस्टमर लोयल्टी बोनस: 5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस: 9,000 रुपये

कॉरपोरेट डिस्काउंट: 8,000 रुपये

Honda WR-V

Advertisment

कंपनी WR-V पर जुलाई में 34,058 रुपये तक के बेनेफिट्स और डिस्काउंट पेश कर रही है. ऑफर पेट्रोल WR-V के सभी वेरिएंट्स तक सीमित है और यह डीजल वेरिएंट्स पर नहीं मिलेगा. नीचे ब्रेकअप की लिस्ट दी गई है.

कैश डिस्काउंट: 5,000 रुपये तक/ FOC एक्ससरीज: 6,058 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस: 10,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस: 9,000 रुपये

होंडा कस्टमर लोयल्टी बोनस: 5,000 रुपये

कॉरपोरेट डिस्काउंट: 4,000 रुपये

Honda Jazz

होंडा कार्स ने इस प्रीमियम हैचबैक के सभी पेट्रोल मॉडल्स पर 34,095 रुपये तक के डिस्काउंट और बेनेफिट्स का एलान किया है. डिटेल लिस्ट दी गई है.

कैश डिस्काउंट: 5,000 रुपये तक/ FOC एक्ससरीज: 6,095 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस: 10,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस: 9,000 रुपये

होंडा कस्टमर लोयल्टी बोनस: 5,000 रुपये

कॉरपोरेट डिस्काउंट: 4,000 रुपये

Maruti Suzuki Milstone: गांवों में भी फर्राटा भर रही हैं मारुति की कारें, बिक्री ने पार किया 50 लाख का पड़ाव

Honda Amaze

Honda Amaze पर कंपनी 57,243 रुपये तक के बेनेफिट्स पेश कर रही है. यह ऑफर पेट्रोल मॉडल तक सीमित है. यह बड़ा डिस्काउंट Amaze S Manual पेट्रोल मॉडल के लिए पेश किया गया है. डिटेल में ब्रेकअप की लिस्ट दी गई है.

Amaze VMT & VXMT Petrol

कैश डिस्काउंट: 5,000 रुपये तक/ FOC एक्ससरीज: 5,998 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस: 10,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस: 9,000 रुपये

होंडा कस्टमर लोयल्टी बोनस: 5,000 रुपये

कॉरपोरेट डिस्काउंट: 4,000 रुपये

Amaze SMT Petrol

कैश डिस्काउंट: 20,000 रुपये तक/ FOC एक्ससरीज: 24,243 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस: 15,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस: 9,000 रुपये

होंडा कस्टमर लोयल्टी बोनस: 5,000 रुपये

कॉरपोरेट डिस्काउंट: 4,000 रुपये

(स्टोरी: राहुल कपूर)

Honda Cars Honda Cars India