scorecardresearch

Car Discounts for October: मारुति, होंडा, रेनॉल्ट की कारों पर पैसे बचाने का मौका, अक्टूबर में मिल रही भारी छूट, पूरी लिस्ट चेक करें

Car Discounts for October: फेस्टिव सीजन के दौरान इस अक्टूबर में कौन सी कारों को डिस्काउंट और ऑफर के साथ खरीदने का मौका है यहां डिटेल देख सकते हैं.

Car Discounts for October: फेस्टिव सीजन के दौरान इस अक्टूबर में कौन सी कारों को डिस्काउंट और ऑफर के साथ खरीदने का मौका है यहां डिटेल देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Car Discounts for October

Car Discounts for October: फेस्टिव सीजन में 31 अक्टूबर तक इन चुनिंदा कारों की खरीद पर पैसे की बचत कर सकते हैं.

Car discounts October 2023: देश में फेस्टिव सीजन की शुरूआत के साथ कार बनाने वाली कंपनियों ने अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स का एलान करना शुरू कर दिया है. हर बार की तरह अक्टूबर के महीने में भी कार निर्माता कंपनियां अपने प्रोडक्ट लाइनअप में शामिल कुछ चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. अगर आप भी इस महीने नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस दौरान किस कार को खरीदने पर कितना फायदा होने वाला है यहां ब्योरा देखकर फेस्टिव सीजन का लाभ उठा सकते हैं.

Car discounts October 2023: मारुति एरिना

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बजट रेंज की कारें एरिना शोरूम के तहत बेची जाती है. अक्टूबर में कंपनी की ऑल्टो K10, एस-प्रेसो और सेलेरियो जैसी एंट्री-लेवल कारों पर 45,000 रुपये से 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. वही भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली मारुति वैगनआर और स्विफ्ट जैसी गाड़ियों की खरीद पर इस दौरान 44,000 रुपये तक पैसे बचाने का मौका है.

Advertisment
Maruti Brezza | Maruti Suzuki | Maruti SUV | Best SUV | Top SUV | Best Selling SUV | Top Selling SUV | Maruti | Maruti Suzuki Brezza
Maruti Brezza

ब्रेजा पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इस महीने में मारुति एरिना शोरूम से बिकने वाली कारों पर उपलब्ध छूट का डिटेल जानने के लिए नीचे लिस्ट देख सकते हैं. बता दें कि कंपनी की जिन कारों पर डिस्काउंट मिल रही है उसमें पेट्रोल वेरिएंट के साथ CNG वेरिएंट को भी शामिल है.

मॉडलकंज्यूमर ऑफरएक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट
Maruti Alto K10 (petrol)Rs 30,000Rs 15,000
Maruti Alto K10 (CNG)Rs 20,000Rs 15,000
Maruti Celerio (petrol)Up to 35,000Rs 20,000 + Rs 4,000
Maruti Celerio (CNG)Rs 30,000Rs 20,000
Maruti S-Presso (petrol)Rs 30,000Rs 20,000 + Rs 4,000
Maruti S-Presso (CNG)Rs 25,000Rs 15,000 + Rs 4,000
Maruti Wagon 1.L petrolRs 25,000Rs 15,000 + Rs 4,000
Maruti WagonR 1.0L CNGRs 25,000Rs 15,000
Maruti WagonR 1.2L petrolRs 25,000Rs 15,000
Maruti Swift (petrol)Rs 25,000Rs 15,000 + Rs 4,000
Maruti Swift (CNG)Rs 25,000Rs 15,000
Maruti Dzire (petrol)NARs 10,000
Maruti BrezzaRs 30,000Rs 15,000
Maruti Brezza (CNG)Rs 20,000NA
Maruti EecoRs 10,000Rs 10,000 + Rs 4,000

Car discounts October 2023: मारुति नेक्सा

Maruti Baleno
Maruti Baleno

मारुति की प्रीमियम कारें नेक्सा शोरूम बेची जाती है. फेस्टिव सीजन के दौरान मारुति की बलेनो, इग्निस और सियाज जैसी गाड़ियों पर 75,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें प्री-नवरात्रि बोनस शामिल है जो 14 अक्टूबर तक की गई बुकिंग पर लागू है. नेक्सा द्वारा विभिन्न ऑफ़र का विवरण नीचे दिया गया है.

OffersIgnis (all variants)Ignis special editionBalenoCiaz
Cash DiscountRs 20,000Up to Rs 15,500Rs 10,000NA
Pre-navratri Booking BonusRs 15,000N.A.Rs 10,000Rs 10,000
Exchange BonusRs 15,000Rs 15,000Rs 10,000Up to 25,000
Additional Exchange BonusUp to Rs 10,000Up to Rs 10,000Up to Rs 10,000NA
Scrappage BonusRs 5,000Rs 5,000Rs 5,000Rs 5,000
Corporate DiscountRs 4,000Rs 4,000NARs 3,000
Festival Corporate DiscountUp to Rs 6,000Up to Rs 6,000NANA
Total BenefitsUp to Rs 75,000Up to Rs 55,500Up to Rs 45,000Up to Rs 43,000

Car discounts October 2023: होंडा

होंडा की सेडान- सिटी और अमेज मॉडल पर भी भारी छूट मिल रही है. होंडा सिटी पर 77,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं अमेज पर 60,147 रुपये तक की बचत की जा सकती है. अक्टूबर में दोनों सेडान पर कैश डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं या फिर एक्सेसरीज़ पर पैसे खर्च करने का विकल्प चुन सकते हैं.

Honda City
Honda City

फिलहाल भारतीय बाजार में होंडा सिटी की कीमत 11.63 लाख रुपये से 16.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, वहीं अमेज की कीमत 7.10 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. दोनों कारों पर इस महीने मिल रही छूट का डिटेल लिस्ट में देख सकते हैं.

OffersHonda CityHonda Amaze
Cash DiscountUp to Rs 25,000Up to Rs 15,000
Free Accessories (Optional)Up to Rs 26,947Up to Rs 18,147
Loyalty BonusUp to Rs 4,000Up to Rs 4,000
Honda Car Exchange BonusUp to Rs 6,000NA
Exchange BonusUp to Rs 15,000Up to Rs 15,000
Corporate DiscountUp to Rs 5,000Up to Rs 3,000
Special Corporate DiscountUp to Rs 20,000Up to Rs 20,000
Maximum BenefitsUp to Rs 76,947Up to Rs 60,147

Car discounts October 2023: MG ZS EV

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतें कम करने के बाद एमजी मोटर इंडिया ने ZS EV की कीमतें भी घटा दी है. कंपनी ने लगभग 50,000 रुपये तक कीमतों में कटौती की है. इस बदलाव के बाद बेस वेरिएंट (Excite) की कीमत 23.38 लाख रुपये से घटकर 22.88 लाख रुपये (एक्सशोरूम) हो गई है. एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत में सबसे अधिक 2.30 लाख रुपये की कटौती की गई है. अब इस वेरिएंट की कीमत 27.30 लाख रुपये से घटकर 25.00 लाख रुपये हो गई है.

MG ZS EV
MG ZS EV

इसके टॉप वेरिएंट एक्सक्लूसिव प्रो की कीमत अब 2.00 लाख रुपये की कटौती के बाद 25.90 लाख रुपये हो गई है. हाल ही में एमजी ने अपने इस वेरिएंट में ADAS फीचर्स का पूरा सूट शामिल किया है.

Car discounts October 2023: रेनॉल्ट

अक्टूबर में रेनॉल्ट भी अपने तीनों कार- क्विड, ट्राइबर और काइगर पर फेस्टिव ऑफर पेश करके इस लिस्ट में शामिल हो गई है. ग्राहक कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस जैसे तमाम बेनिफिट उठा सकते हैं. तीनों कारों के बेस वेरिएंट पर लॉयल्टी बोनस के अलावा कोई छूट नहीं दी गई है.

क्विड आरएक्सई और ट्राइबर आरएक्सई पर दस-दस हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है और किगर आरएक्सई पर सबसे अधिक 20,000 रुपये का उच्च लॉयल्टी बोनस दिया गया है. नीचे डिटेल दिए गए हैं.

OffersRenault KwidRenault TriberRenault Kiger
Cash DiscountUp to Rs 20,000Up to Rs 20,000Up to Rs 25,000
Exchange BonusUp to Rs 20,000Up to Rs 20,000Up to Rs 20,000
Loyalty BonusUp to Rs 10,000Up to Rs 10,000Up to Rs 20,000
Corporate DiscountUp to Rs 12,000Up to Rs 12,000Up to Rs 12,000
Maximum BenefitsUp to Rs 62,000Up to Rs 62,000Up to Rs 77,000
nexa Maruti Suzuki Mg Motor Honda