scorecardresearch

Car Discounts Sept 2021: Honda की गाड़ियों पर 57,000 रुपये के बेनेफिट्स, City, Amaze पर बेहतरीन ऑफर्स

अगर आप इस महीने नई होंडा कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. कंपनी अपनी गाड़ियों पर 57,000 रुपये के बेनेफिट्स और ऑफर्स दे रही है.

अगर आप इस महीने नई होंडा कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. कंपनी अपनी गाड़ियों पर 57,000 रुपये के बेनेफिट्स और ऑफर्स दे रही है.

author-image
FE Online
New Update
honda car september 2021 sales

अगर आप इस महीने नई होंडा कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. कंपनी अपनी गाड़ियों पर 57,000 रुपये के बेनेफिट्स और ऑफर्स दे रही है.

होंडा कार्स इंडिया ने सितंबर में अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट और बेनेफिट का एलान किया है. अगर आप इस महीने नई होंडा कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. कंपनी अपनी गाड़ियों पर 57,000 रुपये के बेनेफिट्स और ऑफर्स दे रही है. होंडा वर्तमान में, 4th और 5th जनरेशन City, Jazz, WR-V और अपडेटेड Amaze की बिक्री कर रही है.

2021 Honda Amaze पर ऑफर्स

अपडेटेड 2021 Honda Amaze को 17 अगस्त को लॉन्च किया था. आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए, नई Amaze को 18,000 रुपये तक के बेनेफिट्स के साथ पेश किया जा रहा है. नई Amaze फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंट्स पर, होंडा ने 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट पेश किया है.

2020 Honda Amaze पर ऑफर्स

Advertisment

2020 साल के मॉडल पर आप 57,044 रुपये तक कगी बचत कर सकते हैं. 2020 Amaze के VMT और VXMT पेट्रोल वर्जन पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मौजूद है. इसके अलावा वे 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 5,998 रुपये तक के FOC एक्सेसरीज ले सकते हैं.

Honda City 5th Gen पर ऑफर्स

सितंबर में 5th-Generation City पर 37,708 रुपये तक के डिस्काउंट और बेनेफिट्स मिल रहे हैं. City के सभी पेट्रोल वर्जन पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज पर डिस्काउंट, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मौजूद है. ग्राहक 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट या 10,708 रुपये तक के FOC एक्सेसरीज पैकेज का फायदा भी ले सकते हैं.

Honda City 4th Gen पर ऑफर्स

सितंबर में 4th generation Honda City sedan पर 22,000 रुपये तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं. बेनेफिट्स में 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.

Honda WR-V पर ऑफर्स

सितंबर में नई Honda WR-V पर 39,998 रुपये तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं. बेनेफिट्स में 10,000 रुपये का एक्सचेंज पर डिस्काउंट, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरोपरेट डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 11,998 रुपये के FOC एक्सेसरीज मौजूद हैं.

Honda Cars