scorecardresearch

Car Insurance: क्या बारिश और बाढ़ से आपकी कार को हुआ है नुकसान, किस तरह का इंश्योरेंस चुनना है जरूरी?

Car Insurance: शहरों के पॉश इलाकों सहित झुग्गी-झोपड़ियां भी पानी में डूबे हुए हैं,

Car Insurance: शहरों के पॉश इलाकों सहित झुग्गी-झोपड़ियां भी पानी में डूबे हुए हैं,

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
reuters

Car Insurance: उत्तर भारत के कई हिस्से भारी बारिश का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण जलभराव, भूस्खलन और सड़कें भी धंस गई हैं.

Car Insurance: उत्तर भारत के कई हिस्से भारी बारिश का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण जलभराव, भूस्खलन और सड़कें भी धंस गई हैं. शहरों के पॉश इलाकों सहित झुग्गी-झोपड़ियां भी पानी में डूबे हुए हैं, जिससे संपत्तियों, कारों और दोपहिया वाहनों को नुकसान हो रहा है. पानी कम होने पर नुकसान का पता पूरी तरह चलेगा. कार मालिकों के लिए, जिनके वाहन बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, मरम्मत की लागत एक महंगा मामला हो सकती है. हालांकि, उचित बीमा कवरेज के साथ, व्यक्ति उस लागत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा वसूल कर सकता है.

बाढ़ कारों को कैसे नुकसान पहुंचा सकती है?

बाढ़ से क्षतिग्रस्त कारों में इंजन फेलियर, इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों को नुकसान गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. पानी के अत्यधिक संपर्क में आने से गियरबॉक्स में खराबी भी आ सकती है. जब पानी पार्क किए गए वाहन में प्रवेश करता है, तो यह कार के इंटीरियर को भी नुकसान पहुंचा सकता है. इनमें से कुछ समस्याएं तुरंत सामने आ जाती हैं लेकिन कुछ कुछ समय के बाद सामने आ सकती हैं.

या सभी कार बीमा पॉलिसी बाढ़ से संबंधित नुकसान को कवर करती हैं?

Advertisment

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के मुख्य तकनीकी अधिकारी टी ए रामलिंगम कहते हैं, ''एक कॉम्प्रीहेंशिव पॉलिसी आग, बाढ़ और चोरी के कारण होने वाली सभी प्रकार की दुर्घटनाओं को कवर करती है '' एक कार बीमा पॉलिसी बाढ़ के कारण होने वाले सभी नुकसानों के लिए कवर प्रदान करती है.

Also Read: DMRC Travel ऐप को 1.75 लोगों ने किया डाउनलोड, कैसे करते हैं इसमें टिकट बुक?

क्या कोई बीमा कंपनी बाढ़ से हुए नुकसान से संबंधित दावों को अस्वीकार कर सकती है?

हालांकि एक बुनियादी कॉम्प्रीहेंशिव कार बीमा पॉलिसी बाढ़ से संबंधित सभी नुकसानों के लिए कवरेज प्रदान करती है, लेकिन अगर ड्राइवर की जानबूझकर की गई कार्रवाई के कारण कार को नुकसान होता है तो बीमा कंपनियां प्रतिपूर्ति करने से इनकार कर सकती हैं.

किसी व्यक्ति को किस प्रकार का कार बीमा कवरेज चुनना चाहिए?

बदलते मौसम के मिजाज, अनियोजित विकास और अपर्याप्त जल निकासी प्रणालियों के कारण, कई शहर अत्यधिक भारी वर्षा और बाढ़ के लिए तैयार नहीं हैं कार बीमा कवर खरीदते समय, भारी बारिश की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखना चाहिए

Car Insurance