scorecardresearch

Car Loan vs Car Lease: लोन पर खरीदें नई कार या लीज पर लें गाड़ी? इन बातों का रखें ध्यान तो फैसला करना होगा आसान

Car Loan vs Car Lease: अपने पास लोन ही नहीं बल्कि लीज के जरिए भी कार रख सकते हैं. हालांकि दोनों विकल्पों के अपने-अपने नफा-नुकसान हैं.

Car Loan vs Car Lease: अपने पास लोन ही नहीं बल्कि लीज के जरिए भी कार रख सकते हैं. हालांकि दोनों विकल्पों के अपने-अपने नफा-नुकसान हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
कोरोना महामारी के चलते बदली परिस्थितियों में कहीं आने-जाने के लिए अपनी खुद का कार रखने का चलन बढ़ा है.

कोरोना महामारी के चलते बदली परिस्थितियों में कहीं आने-जाने के लिए अपनी खुद का कार रखने का चलन बढ़ा है. (Image- Pixabay)

Car Loan vs Car Lease: कोरोना महामारी के चलते बदली परिस्थितियों में कहीं आने-जाने के लिए अपनी खुद का कार रखने का चलन बढ़ा है. इसके अलावा अपने पास कार रखना कुछ लोगों के लिए स्टेटस सिंबल भी है. कार का मालिकाना हक पाने के लिए कुछ लोग लंबे समय तक पूंजी जुटाते हैं तो कुछ लोग बैंकों से लोन लेते हैं. हालांकि इसके अलावा पिछले कुछ समय से कार को लीज लेने का भी विकल्प प्रचलित हुआ है. कार लोन की तरह लीज पर भी कार लेने पर हर महीने किश्त चुकानी होती है. दोनों ही परिस्थितियों में आपके पास खुद की कार हो जाती है लेकिन कौन-सा विकल्प आपके लिए बेहतर है, इसका फैसला दोनों के ही फायदे-नुकसान और सीमाओं को समझकर लें.

Cheapest Car Loan: नई कार खरीदने का है इरादा, तो इन बैंकों में 7% से भी सस्ता मिल रहा लोन, चेक करें लिस्ट

Car Loan vs Car Lease पर ऐसे लें फैसला

Advertisment
  • कार लोन के जरिए खरीदी गई कार पर आपका मालिकाना हक होता है और इसे आप अपने हिसाब से लंबे समय तक रख सकते हैं जबकि कार लीज में आपको कार का मालिकाना हक कुछ साल जैसे कि आमतौर पर दो-तीन साल तक मिलता है.
  • जिन लोगों को हर तीन-चार साल पर कार बदलने की इच्छा है, उनके लिए कार लीज पर लेना अधिक बेहतर विकल्प है.
  • कार लीज पर ले रहे हैं तो इसके कांट्रैक्ट में मेंटनेंस भी शामिल हो सकता है यानी कि लीज पर ली गई कार के मेंटनेंस पर आपको खर्च नहीं करना पड़ेगा. हालांकि इसे कांट्रैक्ट में जरूर देख लेना चाहिए कि यह शामिल नहीं है या नहीं. इसके विपरीत लोन के जरिए ली गई कार का मेंटनेंस खर्च आपको ही वहन करना पड़ता है.

Buying Car without Loan: बिना कर्ज लिए सच कर सकते हैं अपनी कार का सपना, इस खास तरीके से आसानी से होगा पैसों का इंतजाम

  • लीज अवधि खत्म होने के बाद लीजिंग कंपनी को कार वापस करना होता है. इसमें कार वैल्यूएशन व बिक्री की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता है.
  • लीज पर ली हुई कार से आप लंबी दूरी नहीं तय कर सकते हैं. कार लीज के मामले में आप एक निश्चित दूरी तक ही सफर कर सकते हैं लेकिन लोन के जरिए खरीदी गई कार से कहीं भी आ-जा सकते हैं.
  • कार लीज पर लेने का एक और नुकसान ये है कि इसमें पसंद-नापसंद के मुताबिक कस्टमाइज नहीं कर सकते हैं.

ऐसे लें फैसला

अगर आपको लंबी दूरी के लिए कार का इस्तेमाल नहीं करना है और कुछ वर्षों में आपका जॉब प्लेस बदलता हो या आपको कुछ समय बाद कार बदलने की इच्छा रहती हो तो आप कार लीज पर लेने का फैसला कर सकते हैं. आपको विभिन्न मॉडल की कार चलाने का शौक है तो भी कार लीज पर ले सकते हैं.

(इनपुट: बैंकबाजारडॉटकॉम)

Cars Car Loan