scorecardresearch

गर्मी में क्यों कम हो जाता है कार का माइलेज? क्या है इस समस्या का समाधान

गर्मी के सीजन में कार का माइलेज कम होने की वजह और उससे निजात पाने के उपाए यहां सुझाए गए हैं.

गर्मी के सीजन में कार का माइलेज कम होने की वजह और उससे निजात पाने के उपाए यहां सुझाए गए हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Car mileage

तपती गर्मी के सीजन में कार की पार्किंग छाया में करके भी उपयुक्त माइलेज हासिल किया जा सकता है. (फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव)

नई कार की खरीदते समय ज्यादातर ग्राहक माइलेज को काफी अहमियत देते हैं. आखिर कार का माइलेज जितना अधिक होगा, वो जेब पर उतना ही कम बोझ डालेगी. लेकिन गर्मी के सीजन में सारा गणित बिगड़ जाता है. ज्यादातर कार ओनर ये शिकायत करते हैं कि उनकी कार इन दिनों कम माइलेज दे रही है. सवाल ये है कि ऐसा क्यों होता है? समर सीजन में कार का माइलेज कम होने के क्या कारण हो सकते हैं आइए इसके बारे में जानते है.

गर्मी में कार का माइलेज क्यों कम हो जाता है?

  • गर्मी के सीजन में बिना एसी के कार सफर मुश्किल भरा होता है. ऐसे में राहत के लिए कार ड्राइवर एसी का इस्तेमाल करते हैं. कार का एसी जितना अधिक इस्तेमाल होगा, माइलेज उतना ही कम हो जाएगा. दरअसल एसी चलाने से कार में दिए गए इंजन या मोटर पर भार बढ़ जाता है. ऐसे में इसे मेटेंन करने के लिए इंजन को ज्यादा पावर जनरेट करने की जरूरत पड़ती है और इसे मेंटेन करने के लिए वह अधिक फ्यूल या एनर्जी सोर्स का इस्तेमाल करता है.
  • गाड़ी का माइलेज कम होने के पीछे ड्राइविंग स्टाइल भी जिम्मेदार है. कई लोग बेढंग तरीके से कार को ड्राइव करते हैं. ऐसी स्थिती में इंजन पर असर पडता है और फ्यूल की खपत बढ़ जाती है. बेवजह कार स्टार्ट रखने, क्लच, ब्रेक, गियर का अनुचित समय पर इस्तेमाल करने से भी माइलेज कम होता है.
  • कार के टायर में पर्याप्त प्रेशर न होने पर भी माइलेज कम होने की शिकायत मिलती है. टायर में प्रेशर यानी हवा कम होने पर कार चलाते समय इंजन पर दबाव बढ़ जाता है. जिससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज घट जाता है
  • कार का समय-समय पर मेंटनेस न कराने से भी माइलेज पर बुरा असर पड़ता है.
Advertisment

Hero Xpulse 200 4V का लेटेस्ट एडिशन लॉन्च, कीमत 1.44 लाख से शुरू, एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक में है कई शानदार फीचर

कार का माइलेज बेहतर हो, अपनाएं ये उपाय

AC का इस्तेमाल समझदारी से करें

गर्मी के मौसम में सफर के दौरान एसी के इस्तेमाल होना लाजमी है. कार का एसी इस्तेमाल करने से माइलेज पर असर पड़ता है. बेहतर माइलेज के लिए जरूरत पड़ने पर एसी का इस्तेमाल करें. ऐसा करके आप अपने कार का माइलेज बेहतर कर सकते हैं. कार अगर बहुत देर से बंद है और अंदर से काफी गर्म हो गयी है, तो एसी ऑन करने से पहले विंडो खोलकर भीतर की गर्म हवा को बाहर निकल जाने दें. इसके लिए चाहें तो पहले फैन का इस्तेमाल करें और थोड़ी देर बाद एसी ऑन करें. शुरुआत में एसी को फुल कैपेसिटी पर न चलाएं. गाड़ी को धीरे-धीरे ठंडा होने दें. अगर आपकी कार में सनरूफ है, तो गर्मियों में उसे अच्छी तरह बंद रखें.

इन बातों का भी रखें ध्यान

गर्मी के सीजने में अपनी कार को कभी भी धूप में पार्क न करें. कार को हमेशा ऐसी जगह खड़ा करें, जहां छाया हो. इससे आपकी कार ज्यादा गर्म नहीं होगी और एसी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा. इसके अलावा गाड़ी की समय-समय पर मेंटनेंस यानी सर्विसिंग भी कराते रहे. हर कुछ दिन बाद टायर का एयर प्रेशर भी चेक करते रहें. बहुत कम या बहुत ज्यादा एयर प्रेशर कार की माइलेज के साथ ही साथ सेफ्टी के लिए भी ठीक नहीं होता. अगर कार को तेज रफ्तार से हाईवे पर चलाना है, तो विंडो बंद रखकर चलाएं, वरना कार की एयरोडायनमिक्स बिगड़ जाएगी और माइलेज पर बुरा असर पड़ेगा. इन तमाम बातों का ध्यान रखकर आप गर्मियों में कार के माइलेज में आने वाली गिरावट को कुछ हद तक कम कर सकते हैं.

Cars