scorecardresearch

Car sales February 2023: फरवरी में सबसे ज्यादा बिकीं ये 5 गाड़ियां, Maruti Suzuki Brezza ने Tata Nexon को पछाड़ा

Car sales February 2023: फरवरी में यात्री वाहन की थोक बिक्री 3.35 लाख यूनिट रही, जो एक साल पहले की अवधि में 3.03 लाख यूनिट से 10.6 फीसदी अधिक है.

Car sales February 2023: फरवरी में यात्री वाहन की थोक बिक्री 3.35 लाख यूनिट रही, जो एक साल पहले की अवधि में 3.03 लाख यूनिट से 10.6 फीसदी अधिक है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Best-selling-SUVs-in-January-2023

Maruti Suzuki ने Brezza सब-कॉम्पैक्ट SUV की 15,787 यूनिट्स बेचने में कामयाबी हासिल की, जिसमें 71 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की गई.

Top 5 best-selling SUVs in India in February 2023:फरवरी 2023 में देश में गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा रही है. फरवरी में यात्री वाहन की थोक बिक्री 3.35 लाख यूनिट रही, जो एक साल पहले की अवधि में 3.03 लाख यूनिट से 10.6 फीसदी अधिक है. ये वृद्धि लगभग सभी सेग्मेंट्स में देखने को मिली है. सबसे ज्यादा डिमांड में एसयूवी गाडियां है. इस महीने उनकी बिक्री में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. आगर आप गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि किन गाड़ियों का क्रेज सबसे ज्यादा है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. हमने फरवरी 2023 में शीर्ष 5 सबसे अधिक बिकने वाली SUVs को यहां लिस्ट किया है.

सबसे ज्यादा बिकी Maruti Suzuki Brezza  

Maruti Suzuki Brezza फरवरी 2023 के महीने में SUV बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर रही. पिछले महीने, Maruti Suzuki ने Brezza सब-कॉम्पैक्ट SUV की 15,787 यूनिट्स बेचने में कामयाबी हासिल की, जिसमें 71 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की गई.  13,914 यूनिट्स के साथ Tata Nexon दूसरे नंबर पर रही और साल दर साल आधार पर इसकी बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisment

Maruti Suzuki दे रही WagonR, आल्टो और स्विफ्ट पर 65000 तक की छूट, चेक करें सभी डिटेल्स

Hyundai Venue की बिक्री में गिरावट 

टाटा पंच की बिक्री में भी शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. टाटा पंच ने फरवरी 2023 में 11,169 यूनिट्स की बिक्री के साथ 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. Hyundai Creta इस सूची में एकमात्र मिड-साइज SUV है. कंपनी पिछले महीने क्रेटा की 10,421 यूनिट बेचने में सफल रही. इसके इतर अगर हम हुंडई वेन्यू की बात करें तो इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई है. लेकिन फिर भी कंपनी 10,738 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह पांचवीं रैंक हासिल करने में कामयाब रही.

Maruti Suzuki Car Sales Tata Nexon Hyundai Venue Hyundai Creta