/financial-express-hindi/media/post_banners/V6fgPrlANLxYfocQbxIJ.jpg)
Car Sales in May 2023: खरीदारोें ने कंपनियों द्वारा पेश किए गए 2023 मॉडल को भी पसंद किया है.
Car Sales in May 2023: मई महीने में ज्यादातर कार बनाने वाली कंपनियों ने बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है. खरीदारोें ने कंपनियों द्वारा पेश किए गए 2023 मॉडल को भी पसंद किया है. मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने मई में अपने वाहनों की बिक्री में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. इसके इतर बजाज ऑटो, किआ, हुंडई की भी बिक्री में इजाफा हुआ है लेकिन इस दौरान टाटा मोटर्स की बिक्री 2 फीसदी घटी है. यहां मई 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली कारों के आंकड़ें और सालाना आधार पर कंपनियों के ग्रोथ के बारे में जानकारी दी गई है.
Kia
किआ इंडिया ने गुरुवार को बताया कि मई महीने में उसकी कुल थोक वाहन बिक्री तीन फीसदी वृद्धि के साथ 24,770 यूनिट रही. कंपनी ने मई, 2022 में डीलरों को 24,079 वाहन भेजे थे. कंपनी की मई, 2023 में कुल घरेलू बिक्री 18,766 यूनिट रही जबकि उसने 6,004 वाहनों का एक्सपोर्ट किया. किआ के सोनेट मॉडल की बिक्री सबसे ज्यादा हुई.
Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने मई में अपने वाहनों की बिक्री को लेकर रिपोर्ट जारी की है. मई में मारुति सुजुकी इंडिया की गाड़ियों की कुल थोक बिक्री (wholesales) 10 फीसदी बढ़कर 1,78,083 यूनिट रही. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि मई 2022 में कुल मिलाकर 1,61,413 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री हुई. वहीं, कंपनी की घरेलू बिक्री मई 2022 में 1,34,222 यूनिट्स की तुलना में 13 फीसदी बढ़कर 1,51,606 यूनिट हो गई.
Tata Motors
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मई में 1.62 फीसदी घटकर 74,973 यूनिट रही है. कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 76,210 वाहन बेचे थे. कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री दो फीसदी घटकर 73,448 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 74,755 यूनिट थी. हालांकि, घरेलू बाजार में कंपनी की पैसेंजर व्हीकल की बिक्री छह फीसदी बढ़कर 45,878 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल मई में 43,341 यूनिट रही थी.
Mahindra and Mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा की पैसेंजर व्हीकल बिक्री मई में 22 फीसदी बढ़कर 32,886 इकाई रही है. कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. कंपनी ने मई, 2022 में 26,904 वाहन बेचे थे. महिंद्रा ने बताया कि यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री 23 फीसदी वृद्धि के साथ मई में 32,883 यूनिट रही, जो मई, 2022 में 26,632 यूनिट रही थी.
Hyundai
हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री मई में 16.26 फीसदी बढ़कर 59,601 यूनिट रही है. कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 51,263 वाहन बेचे थे. कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 14.91 फीसदी बढ़कर 48,601 यूनिट पर पहुंच गई, जो मई, 2022 में 42,293 यूनिट रही थी. मई में कंपनी का एक्सपोर्ट 22.63 फीसदी बढ़कर 11,000 यूनिट पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 8,970 यूनिट था.
Bajaj Auto
बजाज ऑटो की कुल बिक्री मई में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 29 फीसदी बढ़कर 3,55,148 यूनिट रही. कंपनी ने मई, 2022 में कुल 2,75,868 वाहन बेचे थे. कंपनी की कुल दोपहिया वाहन बिक्री पिछले महीने 3,07,696 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 2,49,499 यूनिट से 23 फीसदी अधिक है. कंपनी ने कहा कि मई घरेलू बाजार में उसकी दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 1,94,811 यूनिट हो गई, जो पिछले साल के समान महीने में 96,102 यूनिट थी.
MG Motor
एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री मई में 25 फीसदी बढ़कर 5,006 यूनिट हो गई. कंपनी ने मई, 2022 में 4,008 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि वह वृद्धि को लेकर आशान्वित है और ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा कर रही है.