/financial-express-hindi/media/post_banners/g7NVl23ozenc3urNQJqm.jpg)
Car Sales July: लॉन्च के बाद से जुलाई के दौरान स्कॉर्पियो ब्रांड की बिक्री अब तक की तुलना में सबसे ज्यादा हुई. (File Photo)
Car Sales in July 2023: जुलाई महीने में भारत में कितनी गाड़ियों की बिक्री हुई है इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है. मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा और टाटा मोटर्स के सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिला है. कुल मिलाकर यह सकते हैं कि ये महीने ऑटो सेक्टर के लिए काफी शानदार रहा है. हालांकि अगर आप कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं लेकिन आप कंफ्यूज हैं कि किस गाड़ी को खरीदें तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम बताएंगे कि किस कंपनी की कौन-सी गाड़ी का रहा है इस महीने क्रेज.
मारुती के इन गाड़ियों का रहा जलवा
मारुति सुजुकी इंडिया ने आज जुलाई 2023 में अपनी कुल बिक्री 181,630 यूनिट की घोषणा की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 175,916 यूनिट थी. घरेलू बिक्री (पैसेंजर व्हीकल और एलसीवीएस सहित) पिछले महीने 154,685 यूनिट रही, जबकि जुलाई 2022 में यह 145,55 यूनिट थी. कंपनी के स्पेसिफिक गाड़ियों की बात करें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री घटी है. दोनों गाड़ियों ने पिछले महीने 9,590 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, वैगन आर और टूर एस ने जुलाई 2023 में कुल मिलाकर 67,102 यूनिट की बिक्री दर्ज की. मध्यम साइज़ सेगमेंट में पिछले महीने Ciaz की बिक्री 1,348 यूनिट रही. वहीं, ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 जैसे मल्टी-यूटिलिटी वाहनों की जुलाई में 62,049 यूनिट बिकी, जो जुलाई, 2022 के 23,272 यूनिट के मुकाबले डबल से भी ज्यादा है.
हाइडर, हाइक्रॉस और फॉर्च्यूनर की वजह से बढ़ी टोयोटा की बिक्री
टोयोटा ने जुलाई 2023 में 21,911 की क्युमुलेटिव बिक्री (घरेलू + निर्यात) की है; घरेलू बिक्री को ध्यान में रखते हुए, जुलाई 2023 में बिक्री बढ़कर 20,759 यूनिट हो गई, जो जुलाई 2022 में बेची गई 19,693 यूनिट से 5.41 फीसदी अधिक है. भले ही कंपनी के पोर्टफोलियो में भारत में ग्लैंज़ा, अर्बन क्रूज़र हायरडर, इनोवा क्रिस्टा और हाईक्रॉस, हिलक्स, फॉर्च्यूनर, कैमरी और वेलफायर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं, लेकिन यह हाइडर, हाइक्रॉस, फॉर्च्यूनर, लीजेंडर, क्रिस्टा और कैमरी ही थे जिन्होंने बिक्री को बढ़ाया.
स्कॉर्पियो की हुई रिकॉर्ड सेल
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2023 महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं. वाहन निर्माता ने घरेलू बाजार में अपनी अब तक की सबसे अधिक एसयूवी बिक्री हासिल की है, क्योंकि इसने 30 फीसदी अधिक यानी 36,205 यूनिट बेचीं हैं. पिछले साल इसी महीने में बिक्री का आंकड़ा 27,854 यूनिट था. ये सेल्स ग्रोथ मुख्य रूप से XUV700, थार और स्कॉर्पियो ब्रांड द्वारा पावर्ड था. कंपनी ने महज 20 महीनों में XUV700 की 1,00,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं. दूसरी ओर, लॉन्च के बाद से जुलाई के दौरान स्कॉर्पियो ब्रांड की बिक्री अब तक की तुलना में सबसे ज्यादा हुई.