scorecardresearch

Car Sales Report February 2023: फरवरी में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज ऑटो की बिक्री बढ़ी, जानें अशोक लेलैंड और हुंडई का हाल

Car Sales Report February 2023:Mahindra and Mahindra, Tata Motors, Toyota Kirloskar, Bajaj Auto, Hyundai, और Ashok Leyland ने जनवरी 2023 में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए फरवरी महीने की बेस्ट कार सेलिंग कंपनी बनकर सामने आई है.

Car Sales Report February 2023:Mahindra and Mahindra, Tata Motors, Toyota Kirloskar, Bajaj Auto, Hyundai, और Ashok Leyland ने जनवरी 2023 में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए फरवरी महीने की बेस्ट कार सेलिंग कंपनी बनकर सामने आई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Car Sales Report February 2023: फरवरी में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज ऑटो की बिक्री बढ़ी, जानें अशोक लेलैंड और हुंडई का हाल

Car Sales Report February 2023: बजाज ऑटो को छोड़कर ने गाड़ियों की बिक्री में मामले में बढ़ोतरी देखी है.

Car Sales Report February 2023: भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), टाटा मोटर्स (Tata Motors) समेत टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हुंडई (Hyundai) और अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने जनवरी 2023 में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. आकड़ों पर गौर करें तो बजाज ऑटो को छोड़कर सभी गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है. 

Tata Motors की बिक्री बढ़ी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की की कुल थोक बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर तीन फीसदी बढ़कर 79,705 इकाई रही है. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 77,733 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी वाहन बिक्री छह फीसदी बढ़कर 78,006 इकाई हो गई. फरवरी, 2022 में घरेलू बाजार में कंपनी ने 73,875 वाहन बेचे थे. 

Advertisment

Maruti Suzuki ने फरवरी में बेचीं 1.7 लाख गाड़ियां, SUVs की बिक्री भी 10 फीसदी बढ़ी

Toyota Kirloskar की बिक्री 75 फीसदी बढ़ी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को कहा कि उसकी थोक बिक्री फरवरी 2023 में सालाना आधार पर 75 फीसदी बढ़कर 15,338 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल फरवरी में घरेलू बाजार में 8,745 इकाइयों की आपूर्ति की थी. टीकेएम के उपाध्यक्ष (सेल्स एंड स्ट्रेटजिक मार्केटिंग) अतुल सूद ने एक बयान में कहा कि हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में ग्राहकों की लगातार रुचि देख रहे हैं. इसके चलते फरवरी 2023 में बहुत अच्छी वृद्धि हुई है. 

Bajaj Auto की बिक्री में देखी गई गिरावट 

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बुधवार को कहा कि फरवरी 2023 में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 फीसदी  घटकर 2,80,226 इकाई रह गई. पुणे स्थित कंपनी ने फरवरी 2022 में अपने डीलरों को 3,16,020 इकाइयां भेजी थीं. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 36 फीसदी बढ़कर 1,53,291 इकाई हो गई. एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 1,12,747 इकाई था.

Maruti Suzuki Ignis: दमदार सेफ्टी फीचर के साथ बाजार में आया मारूति सुजुकी इग्निस, कीमत 5.82 लाख से शुरू, ये हैं खूबियां

Hyundai की बिक्री में बढ़ोतरी 

Hyundai Motor India की फरवरी में थोक बिक्री सालाना आधार पर नौ फीसदी बढ़कर 57,851 इकाई हो गई. कंपनी ने बुधवार को फरवरी, 2023 के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले के समान महीने में उसने कुल 53,159 वाहनों की थोक बिक्री की थी. पिछले महीने में हुंडई ने 47,001 इकाइयों की घरेलू बाजार में थोक बिक्री की जो फरवरी, 2022 के 44,050 इकाइयों की तुलना में सात फीसदी से अधिक है.

M&M की वाहन बिक्री आठ फीसदी बढ़ी 

डोमेस्टिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की फरवरी में थोक बिक्री सालाना आधार पर आठ फीसदी बढ़कर 58,801 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने बुधवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 54,455 वाहन बेचे थे. 

Ashok Leyland की बिक्री भी बढ़ी 

अशोक लेलैंड की थोक बिक्री फरवरी में 32 फीसदी बढ़कर 17,568 इकाई हो गई. भारी वाहनों का निर्माण करने वाली कंपनी ने बुधवार को बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 13,281 वाहनों की बिक्री की थी. अशोक लेलैंड की फरवरी में कुल वाहन बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 14,657 इकाई हो गई जबकि एक साल पहले उसकी कुल वाहन बिक्री 14,657 इकाई रही थी. 

Maruti Suzuki की बिक्री में भी इजाफा 

देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने फरवरी 2023 के लिए अपने कारों की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल 172,321 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की है, जो उसके टोटल होलसेल में 5 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता  है. वहीं, कंपनी का कुल एक्सपोर्ट (Total Export) फरवरी 2022 में 24,021 इकाइयों से 28 प्रतिशत घटकर 17,207 इकाई रह गया.

KIA India की सालाना बिक्री 36 फीसदी बढ़ी

किआ इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 24,600 इकाई हो गई. कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग हेड हरदीप सिंह बरार ने कहा कि उद्योग जगत की 10 फीसदी वृद्धि की तुलना में किआ का 35.8 प्रतिशत वृद्धि दर हासिल करना कंपनी के ऊपर उपभोक्ताओं के भरोसे को दर्शाता है.

Mahindra Mahindra Tata Motors Bajaj Auto Ashok Leyland Hyundai Motor India