scorecardresearch

Cheapest Car Loan: नई कार के लिए पैसे जुटाने में हो रही दिक्कत? इन बैंकों में 8% से भी कम दर पर मिल रहा कर्ज

Cheapest Car Loan: नई कार खरीदने के लिए बैंकों से सात फीसदी की दर से भी कर्ज हासिल कर सकते हैं. कम से कम चार बैंक ऐसे हैं, जहां आप आठ फीसदी से भी कम दर पर कर्ज हासिल कर सकते हैं.

Cheapest Car Loan: नई कार खरीदने के लिए बैंकों से सात फीसदी की दर से भी कर्ज हासिल कर सकते हैं. कम से कम चार बैंक ऐसे हैं, जहां आप आठ फीसदी से भी कम दर पर कर्ज हासिल कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
cheapest car loan planning to buy new car these banks offers Cheapest Car Loan check here in details

कार लोन की ब्याज दर क्या होगी, यह आपके क्रेडिट स्कोर, आयु, पेशे इत्यादि पर निर्भर करेगा.

Cheapest Car Loan: अपनी एक कार के सपने को पूरा करने के लिए कुछ लोग पैसे जमा करते हैं तो कुछ लोग बैंकों से कर्ज लेते हैं. हालांकि पैसे जोड़ने की स्थिति में यह सपना पूरा होने में लंबा समय लग सकता है जबकि बैंक से कर्ज लेकर जल्द ही इस सपने को पूरा कर सकते हैं. बैंक से आपको आठ साल की अवधि के लिए सात फीसदी की दर से भी कर्ज मिल सकता है. हालांकि कार लोन की ब्याज दर क्या होगी, यह आपके क्रेडिट स्कोर, आयु, पेशे इत्यादि पर निर्भर करेगा. बैंक से आपको कार की ऑन रोड प्राइस का 90-100 फीसदी फाइनेंस हो सकता है.यहां ऐसे बैंकों के बारे में बताया जा रहा है, जहां आप 8 फीसदी से कम पर कार लोन हासिल कर सकते हैं.

Cheapest Car Loan: नई कार के लिए पैसे जुटाने में हो रही दिक्कत? इन बैंकों में 8% से भी कम दर पर मिल रहा कर्ज

सबसे बेहतर दरों पर ये बैंक दे रहे कार लोन

Advertisment
  • Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा में न्यूनतम 7 फीसदी की दर से नई कार के लिए कर्ज हासिल कर सकते हैं. लोन के लिए 1500 रुपये की प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी.
  • SBI: देश के सबसे बड़ा बैंक एसबीआई में न्यूनतम 7.30 फीसदी की दर से कार लोन हासिल कर सकते हैं. यहां लोन राशि का 0.25 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के रूप में चुकाना होगा जो न्यूनतम एक हजार रुपये और अधिकतम 5 हजार रुपये हो सकता है.
  • Canara Bank: केनरा बैंक से 7.30 फीसदी की दर से कार लोन ले सकते हैं. इस पर लोन राशि का 0.25 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा जिसकी न्यूनतम सीमा 1 हजार रुपये और अधिकतम सीमा 5 हजार रुपये है.
  • Axis Bank: निजी सेक्टर के बैंक से भी आप सस्ती दरों पर कार हासिल कर सकते हैं. एक्सिस बैंक में न्यूनतम 7.45 फीसदी की दर से कार लोन हासिल कर सकते हैं. इसमें प्रोसेसिंग फीस के रूप में 3500-7000 रुपये चुकानी होगी.

HDFC Bank Q1 Results: एचडीएफसी बैंक के लिए बेहतर रही जून तिमाही, मुनाफे में उछाल और एनपीए में गिरावट

इन्हें मिल सकता है Car Loan

कार लोन हासिल करने के लिए सभी बैंकों में क्राइटेरिया अलग हो सकता है. हालांकि अधिकतर बैंकों में कुछ चीजें लगभग कॉमन हैं-

  • लोन आवेदक की आयु 18-75 वर्ष की होनी चाहिए.
  • मंथली इनकम कम से कम 20 हजार रुपये की हो.
  • वर्तमान एंप्लॉयर के साथ कम से कम 1 साल से जुड़े हों.
  • किसी सरकारी या निजी कंपनी में सैलरीड या सेल्फ-एंप्लॉयड होना चाहिए.
  • मौजूदा कंपनी में कम से कम एक साल से काम कर रहे हों.

(इनपुट: बैंकबाजारडॉटकॉम)

Cars Car Loan