scorecardresearch

Citroen C3 Aircross अगले महीने होगी लॉन्च, नई कॉम्पैक्ट SUV में नजर आएगी ये प्रमुख खूबियां

Citroen C3 Aircross : भारतीय बाजार में इस कार के लॉन्च होने से पहले नई SUV की 4 प्रमुख खूबियों के बारे में यहां देख सकते हैं.

Citroen C3 Aircross : भारतीय बाजार में इस कार के लॉन्च होने से पहले नई SUV की 4 प्रमुख खूबियों के बारे में यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Citroen C3 Aircross launch next month

Citroen C3 Aircross अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. (रिप्रेजेंटेटिव फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Citroen C3 Aircross Launch Next Month: कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन (Citroen) जल्द ही अपने पोर्टफोलिओ में विस्तार करने वाली है. भारतीय बाजार में कंपनी अपनी चौथी कार-सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) मॉडल पेश करने वाली है. सिट्रोएन के लाइन-अप में जुड़ने वाली कार C3 एयरक्रॉस मॉडल कंपनी के ही सबकॉम्पैक्ट क्रॉस-हैच C3 पर के प्लेटफार्म पर आधारित होगी. उम्मीद है कि नई कार C3 एयरक्रॉस अगले महीने देश के शोरूम में पहुंचने लगेगी. भारतीय बाजार में लॉन्च होने से पहले आइए सिट्रोएन के अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV के बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं.

Citroen C3 Aircross: नई कार में नहीं मिलेंगे ये फीचर

सिट्रोएन अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV- C3 एयरक्रॉस को ढेरों फीचर के साथ पेश करेगी. हालांकि C3 एयरक्रॉस के प्रतिद्वंद्वियों में मिलने वाले कुछ बेसिक फीचर नहीं नजर आएगी. सिट्रोएन की नई SUV में प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स (projector LED headlights), रियर डोर के लिए पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, स्टार्ट/स्टॉप पुश-बटन और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी खूबियां देखने को नहीं मिलेंगी. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में 10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया होगा. इसमें 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे.

Advertisment

Also Read: Infinix का दमदार GT 10 Pro इस दिन होगा लॉन्च, शुरुआती खरीदारों को मिलेगा गेमिंग किट, क्या है इसमें खास?

Citroen C3 Aircross: 5+2 सीटिंग लेआउट से लैस होगी नई कार

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को टक्कर देने वाली गाड़ियों की फेहरिस्त काफी लंबी बताई जा रही है. कॉम्पैक्ट मिड साइज SUV सेगमेंट में अपने प्रतिद्वंद्वियों के सिट्रोएन की C3 एयरक्रॉस मॉडल एक इकलौती गाड़ी होगी जो 5+2 सीटिंग लेआउट लैस होगी. इससे साफ जाहिर है कि सिट्रोएन के नई कार में दो बच्चे और पांच एडल्ट के बैठने के लिए जगह होगी. इसमें 5 सीट लेआउट और जरूरी सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह होगी. सिट्रोएन के लॉइन-अप में जुड़ने वाली चौथी कार में बूट स्पेस 478 लीटर का होगा.

Citroen C3 Aircross में मिलेगा सिर्फ पेट्रोल मैनुअल इंजन

सिट्रोएन अपने C3 एयरक्रॉस में कोई भी डीजल या पेट्रोल हाइब्रिड इंजन की पेशकश नहीं करेगी. इसमें विकल्प के तौर पर सिर्फ 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा.जिसे विशेष रूप से 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा. यह इंजन 109 bhp का पावर और अधिकतम 110 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. उम्मीद है कि C3 एयरक्रॉस के बाद वाले लाइनअप में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है.

Citroen C3 Aircross: मुकाबला

Citroen C3 Aircross
रिप्रेजेंटेटिव इमेज: एक्सप्रेस ड्राइव

लॉन्च होने के बाद सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस भारतीय बाजार में उपलब्ध कॉम्पैक्ट मिड-साइज SUV सेगमेंट की तमाम गाड़ियों को टक्कर देगी. जिसमें हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara), टोयोटा अर्बन क्रूजर हायरडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder), एमजी एस्टर (MG Astor), स्कोडा कुशक (Skoda Kushaq) और फॉक्सवैगन ताइगुन (Volkswagen Taigun) जैसी कई शामिल हैं.

(Article : Arun Prakash)

Citroen C3