scorecardresearch

Citroen C3 Aircross पर भारी बचत का मौका, फेस्टिवल सीजन में मिल रहा 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट

Festival Discount: सिट्रोएन की मिड-साइज SUV- Citroen C3 Aircross एक लाख रुपये तक की छूट के साथ बिक रही है.

Festival Discount: सिट्रोएन की मिड-साइज SUV- Citroen C3 Aircross एक लाख रुपये तक की छूट के साथ बिक रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Citroen C3 Aircross with Discount

Festive Offer: फेस्टिवल सीजन में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) पर भारी बचत करने का मौका है. (Express Photo)

Citroen C3 Aircross gets up to Rs 1 lakh off: फेस्टिवल सीजन में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) पर भारी बचत करने का मौका है. कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन की मिड-साइज SUV- सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस इस दौरान 1 लाख रुपये तक की छूट के साथ बिक रही है. इससे पहले बीते महीने में खबर थी कि नई सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस 55,000 रुपये तक के ऑफर के साथ बिक रही है.

ऐसे उठा सकेंगे छूट का फायदा

इस फेस्टिवल सीजन के दौरान सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस कम कीमत में खरीदने का मौका है. इस कार पर 30,000 रुपये की कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा इस पर 25,000 रुपये की की पांच साल या 60,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी है. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस पर 45,000 रुपये की पांच साल या 50,000 किलोमीटर की सालाना मेंटनेंस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इसके इतर 90,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं.

Advertisment

Also Read: Multi-Asset Fund: यहां 10 लाख का निवेश बन गया 5.49 करोड़, आईसीआईसीआई प्रू की इस म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने बनाया अमीर

Citroen C3 Aircross: मिड साइज SUV में है ये खूबियां

इसा साल सितंबर में सिट्रोएन ने अपनी नई C3 एयरक्रॉस को लॉन्च किया था. भारतीय बाजार में यह लेटेस्ट कार तीन विकल्पों-  You, Plus और Max में उपलब्ध है. यह अपने सेगमेंट की इकलौती मिड-साइज SUV है जो 5 और 5+2 सीटर दोनों की पेशकश करती है. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 109bhp पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट करता है. बात करें फ्यूल एफिशिएंसी की तो सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 18.5 किमी का माइलेज (ARAI सर्टिफाइड) देने में सक्षम है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 12.34 लाख रुपये के बीच है.

Suvs Citroen C5 Aircross