scorecardresearch

Citroen C3, C3 Aircross पर भारी बचत का मौका, दिसबंर तक मिलेगा 1.5 लाख तक का डिस्काउंट

सिट्रोएन C3 और C3 Aircross मॉडल पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और एक साल के लिए फ्री फ्यूल दोनों ऑफर कर रही है. ये नया ऑफर केवल 31 दिसंबर, 2023 तक उपलब्ध रहेगा.

सिट्रोएन C3 और C3 Aircross मॉडल पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और एक साल के लिए फ्री फ्यूल दोनों ऑफर कर रही है. ये नया ऑफर केवल 31 दिसंबर, 2023 तक उपलब्ध रहेगा.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Citroen C3 Aircross

भारतीय बाजार में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के You वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये, प्लस वेरिएंट की 11.34 लाख रुपये और मैक्स वेरिएंट की 11.99 लाख रुपये कीमत है.

सिट्रोएन (Citroen) अपनी C3, C3 Aircross कार पर डिस्काउंट की लिमिट को फिर एक बढ़ा दिया है. अब कंपनी अपनी इन कारों को 1.5 लाख रुपये तक कैशबैक के साथ बेच रही है. पहले ये कैशबैक लिमिट 50000 रुपये थी. बाद में लिमिट 1 लाख रुपये तक किया गया था. कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन अपनी इन कारों पर 5 साल की एक्सटेंडेंड वारंटी और एक साल के लिए फ्री फ्यूल की पेशकश कर रही है. ये साल के अंत तक यानी 31 दिसंबर, 2023 तक वैलिड है. इससे पहले सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस कार पर 2 लाख रुपये का ऑफर दे रही है हालांकि ये बेनिफिट्स स्टॉक रहने तक (30 नवंबर तक) ही उठा जा सकेंगे.

Citroen C3 Aircross पर डिस्काउंट

Citroen C3 एयरक्रॉस पर 1.5 लाख रुपये तक के फ्लैट कैशबैक के साथ कई लाभ दे रहा है. ऑफर पर अन्य डील 5 साल के सर्विस पैकेज सहित 3 साल से 5 साल तक की एक्सटेंडेंड वारंटी है. डील को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए सिट्रोएन साल भर के लिए फ्री फ्यूल बेनिफिट दे रहा है. C3 एयरक्रॉस को सितंबर में लॉन्च किया गया था और यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. भारतीय बाजार में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के You वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये, प्लस वेरिएंट की 11.34 लाख रुपये और मैक्स वेरिएंट की 11.99 लाख रुपये कीमत है.

Citroen C3 पर डिस्काउंट 

Advertisment

सिट्रोएन C3 हैचबैक को भारतीय बाजार में कई डिस्काउंट पैकेज के साथ भी पेश किया गया है. शुरुआत के लिए, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की तरह C3 मॉडल पर भी 5 साल की एक्सटेंडेंड वारंटी और 5 साल के सर्विस पैकेज के साथ आती है. कंपनी सिट्रोएन C3 के साथ एक साल तक फ्री फ्यूल का ऑफर भी दे रही है. अगर कोई साधारण कैश-बैक ऑफर चुनना चाहता है तो वेरिएंट के आधार पर 99,000 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध है. C3 कई वेरिएंट- लाइव, फील, शाइन, फील टर्बो और शाइन टर्बो में उपलब्ध है.

Citroen C3 Citroen C5 Aircross