scorecardresearch

Citroen C3 Price Hike: अगले महीने महंगी हो जाएगी सिट्रोएन C3, कंपनी ने 17,500 रुपये तक कीमत बढ़ाने का किया एलान

सिट्रोएन C3 हैचबैक की कीमतें अगले महीने से 17,500 रुपये तक महंगी हो जाएगी. कंपनी ने इसका एलान कर दिया है.

सिट्रोएन C3 हैचबैक की कीमतें अगले महीने से 17,500 रुपये तक महंगी हो जाएगी. कंपनी ने इसका एलान कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Citroen-C3

सिट्रोएन इंडिया ने पिछले साल जुलाई महीने में C3 मॉडल भारतीय बाजार में पेश किया था. (फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव)

सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) ने जुलाई 2022 में C3 मॉडल भारतीय बाजार में पेश किया था. हाल ही में कंपनी अपने इस हैचबैक को अपडेट किया और एडिशनल फीचर के साथ शाइन (Shine) ट्रिम की शुरुआत की. अब कंपनी ने Citroen C3 की कीमतों को अगले महीने से बढ़ाने का एलान किया है. सिट्रोएन के मुताबिक 1 जुलाई, 2023 से 17,500 रुपये तक Citroen C3 हैचबैक महंगी हो जाएगी. फिलहाल इस कार की भारतीय बाजार में कितनी कीमत है उसका ब्योरा वेरिएंट के आधार पर नीचे लिस्ट में देख सकते हैं

Citroen C3: वेरिएंट के हिसाब से कीमतें (जून 2023)

यहां नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस सिट्रोएन C3 हैचबैक की कीमतों का ब्योरा दिया गया है. फिलहाल भारतीय बाजार में इस कार कीमत कितनी है यहां देख सकते हैं.

Advertisment
सिट्रोएन C3 वेरिएंट
(नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन)
कीमत (एक्स-शोरूम)
1.2P Live6.16 लाख
1.2P Feel7.08 लाख
1.2P Feel Vibe Pack 7.23 लाख
1.2P Feel Dual Tone7.23 लाख
1.2P Feel Dual Tone Vibe Pack7.38 लाख
1.2P Shine7.60 लाख
1.2P Shine Vibe Pack 7.72 लाख
1.2P Shine Dual Tone7.75 लाख
1.2P Shine Dual Tone Vibe Pack7.87 लाख
वेरिएंट के हिसाब से कीमतें

टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस सिट्रोएन C3 कार की कीमतों का ब्योरा वेरिएंट के आधार पर यहां देख सकते हैं.

सिट्रोएन C3 वेरिएंट
(टर्बो पेट्रोल इंजन)
कीमत (एक्स-शोरूम)
1.2P Turbo Feel Dual Tone8.28 लाख
1.2P Turbo Feel Dual Tone Vibe Pack8.43 लाख
1.2P Turbo Shine Dual Tone 8.80 लाख
1.2P Turbo Shine Dual Tone Vibe Pack8.92 लाख
सिट्रोएन C3 टर्बो पेट्रोल इंजन की वेरिएंट के आधार पर कीमतें

Citroen C3 को तीन ट्रिम- लाइव (Live), फील (Feel) और शाइन (Shine) में पेश किया गया है. इन तीनों लेवल पर कई वेरिएंट उपलब्ध है. इसके नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.16 लाख रुपये से 7.87 लाख रुपये के बीच है. टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये से 8.92 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने एलान किया कि 1 जुलाई से वेरिएंट के आधार पर C3 की कीमतें 17,500 रुपये तक की बढ़ जाएगी.

Citroen C3: इंजन और गियरबॉक्स

सिट्रोएन C3 में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 81 bhp पावर और 115 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है. यह इंजन 109 bhp पावर और 190 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इस कार में दिए गए इंजन को क्रमशः 5-स्पीड MT और 6-स्पीड MT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. सिट्रोएन C3 हैटबैक में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया है.

(Article : Shakti Nath Jha)

Citroen C3 Hatchback