/financial-express-hindi/media/post_banners/aoAvs8Kholc1EuTLMaD0.jpg)
Citroen Car Prices hiked: दाम में इजाफा होने के बाद Citroen C3 कार के डुअल-टोन वैरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये हो गई है.
Citroen C5 Aircross and Citroen C3 prices hiked by up to Rs 50,000: नए साल में सिट्रोएन (Citroen) की गाड़ियां मंहगी हो गईं हैं. कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी ने सिट्रोएन ने अपनी C5 Aircross SUV और C3 मॉडल के दाम में बढ़ोतरी की है. नई कीमतें 1 जनवरी 2023 से लागू हो चुकी हैं. कंपनी ने सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस कीमत में 50,000 रुपये की वृद्धि की है. नए साल में C3 मॉडल का 27,500 रुपये दाम बढ़ा है.
Citroen C5 Aircross और C3 कार की ये है नई कीमत
बीते साल सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस की फेसलिफ्ट नजर आई थी. SUV सेगमेंट में कंपनी ने अपने इस मॉडल को सिंगल वैरिएंट में पेश किया है. दाम में बढ़ोतरी के बाद अब नई सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस की एक्स-शोरूम की कीमत 37.17 लाख रुपये हो गई है. बात करें C3 मॉडल की तो, कंपनी ने जनवरी की पहली तारीख से सिट्रोएन C3 के दाम में बढ़ोतरी की है. सिट्रोएन ने इस मॉडल के नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वैरिएंट के लिए कीमतों में 27,500 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके टर्बो पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये का इजाफा हुआ है. सिट्रोएन की ओर से एक नया फील 1.2 टर्बो-पेट्रोल डुअल-टोन वैरिएंट पेश किया गया है, जिसकी एक्सशोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये है.
Govt Schemes 2023: अब NSC, SCSS, TD, KVP में जल्दी डबल होगा पैसा, नए साल से कितना बढ़ा फायदा
Citroen C5 Aircross SUV में मिलते हैं ये फीचर्स
सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस SUV में ट्विक्ड हेडलाइट्स (tweaked headlights) के साथ फ्रेश डिजाइन दिया गया है. इस व्हीकल के फ्रंट पर दोनों तरफ ट्विन डेटाइन रनिंग लाइट्स (twin DRLs) लगा है. C5 एयरक्रॉस में बॉडी क्लैडिंग और एलॉय व्हील देखने को मिलता है. इस SUV के इंटीरियर में कई नए फीचर देखने को मिलते हैं. जिसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम, आरामदायक सीट लगा है. C5 एयरक्रॉस में लगी सीट की खासियत ये है कि इसमें हीटिंग और कुलिंग फंक्शन दिया गया है.
(Article : Rajkamal Narayanan)