scorecardresearch

Citroen eC3 EV की प्री-बुकिंग शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में 320 किमी रेंज का दावा

Citroen eC3 EV के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगले महीने ये कार लॉन्च होगी. सिट्रोएन की ये इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV, Tata Tigor EV जैसी तमाम कारों को टक्कर देगी.

Citroen eC3 EV के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगले महीने ये कार लॉन्च होगी. सिट्रोएन की ये इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV, Tata Tigor EV जैसी तमाम कारों को टक्कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Citroen-eC3

Citroen-eC3

Citroen eC3 EV Bookings Open : कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी तीसरी कार उतारने की जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर C3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन Citroen eC3 EV की झलक पेश की थी. अगले महीने भारत में सिट्रोएन अपने eC3 EV कार को लॉन्च करेगी. लॉन्चिंग से पहले इस नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि लॉन्च होने के बाद देश में eC3 कीमत के लिहाज से सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक होगी.

Citroen eC3 EV: प्री-बुकिंग शुरू, टोकन की इतनी है कीमत

सिट्रोएन ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई eC3 EV के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग के लिए टोकन की कीमत 25,000 रुपये रखी है. कंपनी के इस इलेक्ट्रिक कार की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके बुकिंग कराई जा सकती है. खरीदार नजदीकी सिट्रोएन के अधिकृत डीलरशिप सेंटर पर जाकर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से टोकन राशि का भुगतान कर eC3 इलेक्ट्रिक कार के लिए बुकिंग करा सकते हैं. अगले महीने से देशभर के अधिकृत शोरूम में सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध होगी.

Advertisment

Reliance Industry: RIL का मुनाफा 15% घटा, शेयर में निवेशकों की क्‍या होनी चाहिए स्‍ट्रैटेजी

Citroen eC3 EV: बैटरी, रेंज और परफार्मेंस

नई सिट्रोएन eC3 ईवी में 29.2 kWh LFP बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक कार 320 किलोमीटर (ARAI) की रेंज देगी. इसमें एक फ्रंट एक्सेल पर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. यह मोटर 56 bhp का पावर और 143 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. सिट्रोएन इलेक्ट्रिक कार eC3 की अधिकतम स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस कार में इको और स्टैंडर्ड- दो ड्राइविंग मोड मिलता है, इसके अलावा सिट्रोएन ईवी में रि-जनरेशन ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.

Budget 2023: बजट के बाद स्‍टॉक मार्केट का रिटर्न बैंक FD से भी आधा, लेकिन इन मिडकैप, स्‍मॉलकैप ने भर दी जेब

Citroen eC3 EV: कीमत और मुकाबला

सिट्रोएन eC3 EV एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है. यह कंपनी के इंटरनल कंब्यूशन इंजन (ICE) पर आधारित सिट्रोएन C3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन है. फिलहाल C3 कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.98 लाख से 8.25 लाख रुपये के बीच है. कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक कार eC3 के कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. उम्मीद है कि भारत में इसकी कार की एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के आसपास होगी. लान्च के बाद सिट्रोएन eC3 EV देश में Tata Tiago EV, Tata Tigor EV जैसी तमाम गाड़ियों को टक्कर देगी.

(Article : Shakti Nath Jha)

Electric Cars Electric Mobility Electric Vehicles