scorecardresearch

Citroen eC3 कार देश में लॉन्च, EV की कीमत 11.50 लाख से शुरू, फुल चार्ज पर 320 किमी रेंज का दावा

Citroen eC3 EV अपने सेगमेंट में सबसे अधिक रेंज देने वाली कार है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक कार 320 किलोमीटर सफर करेगी.

Citroen eC3 EV अपने सेगमेंट में सबसे अधिक रेंज देने वाली कार है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक कार 320 किलोमीटर सफर करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Citroen-eC3-mileage

Citroen eC3 EV Launched: कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन की ये पहली EV है.

Citroen eC3 Launched in India : सिट्रोएन (Citroen) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार eC3 देश में लॉन्च की. कंपनी के नई Citroen eC3 कार की कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू है. सिट्रोएन इलेक्ट्रिक कार के बेस वैरिएंट लाइव (Live) की एक्सशोरूम कीमत 11.50 लाख और फील (Feel) वैरिएंट का दाम 12.13 लाख रुपये से 12.43 लाख रुपये के बीच है. ये कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन की पहली EV है. यहां Citroen eC3 की वैरिएंट वाइज कीमत लिस्ट, रेंज, फीचर समेत तमाम खूबियों के बारे में ब्योरा शामिल है.

Citroen eC3 : प्राइस लिस्ट

वैरिएंट के आधार पर दिल्ली में सिट्रोएन के इलेक्ट्रिक कार की कीमतों (शुरूआती एक्स-शोरूम) का ब्योरा यहां लिस्ट में शामिल है.

Advertisment
Price List

Citroen eC3 : फीचर, बैटरी और चार्ज सुविधा

Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh LFP बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये EV 320 किलोमीटर तक की दूरी (ARAI-certified) कवर करेगी. ये अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार साबित होगी. इसमें सिंगल फ्रंट एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर (single front axle-mounted electric motor) दिया गया है जो 56 bhp का पावर और 143 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. सिट्रोएन eC3 कार की अधिकतम स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने का दावा किया गया है. इसमें दो ड्राइविंग मोड इको (Eco) और स्टैंडर्ड (Standard) मिलता है. इसके साथ ही रिजनरेटिव ब्रेकिंग भी दिया गया है. कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन की पहली कार eC3 में 100 फीसदी DC फॉस्ट चार्जिंग कैपाबिलिटी और 15 एंपियर होम चार्जिंग फैसिलिटी दी गई है. कंपनी अपने इस ईवी को 13 एक्सटीरियर कलर कॉम्बिनेशन, 47 कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ 3 पैक में पेश कर रही है.

Citroen eC3 में ये है खूबियां

फीचर के लिहाज से देखें तो Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार में स्प्लिट हेडलैंप (split headlamps), LED DRLs, 10.2 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐपल कारप्ले (wireless Apple CarPlay) और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी (Android Auto connectivity), स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल (steering-mounted controls) और 4 स्पीकर दिया गया है.

Citroen eC3 का इस EV से है मुकाबला

Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार सिट्रोएन C3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन है. मौजूदा C3 कार की रिटेल प्राइस (एक्स-शोरूम) 5.98 लाख रुपये से 8.25 लाख रुपये के बीच है. कंपनी की eC3 ईवी का मुख्य तौर मुकाबला Tiago EV से है. भारतीय बाजार में Tiago EV की कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये के बीच है जो सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार की कीमतों के मुकाबले कम है.

(Article : Arushi Rawat)

Electric Mobility Citroen Ec3 Electric Vehicles