scorecardresearch

Crisil Report: अगले वित्त वर्ष में 9-11% तक बढ़ेगी कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री, क्रिसिल ने 6% जीडीपी ग्रोथ रेट के आधार पर लगाया अनुमान

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि कुल डोमेस्टिक कॉमर्शियल व्हीकल बिक्री में वृद्धि LCV सेगमेंट की 8 से 10 फीसदी रहेगी. MHCV की बिक्री 13 से 15 फीसदी बढ़ेगी.

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि कुल डोमेस्टिक कॉमर्शियल व्हीकल बिक्री में वृद्धि LCV सेगमेंट की 8 से 10 फीसदी रहेगी. MHCV की बिक्री 13 से 15 फीसदी बढ़ेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
CV Sales

Crisil Report: डोमेस्टिक मार्केट यानी भारतीय बाजार में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 2023-24 में सालाना आधार पर 9 से 11 फीसदी बढ़ सकती है.

Crisil Report: डोमेस्टिक मार्केट यानी भारतीय बाजार में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 2023-24 में सालाना आधार पर 9 से 11 फीसदी बढ़ सकती है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Crisil Ratings) ने अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर करीब 6 फीसदी रहने के आधार यह अनुमान लगाया है. क्रिसिल का कहना है कि कॉमर्शियल व्हीकल मार्केट को मिडियम व भारी कॉमर्शियल वाहनों (MHCV) की बिक्री से रफ्तार मिलेगी.

LCV सेगमेंट के वाहनों की बिक्री 10% बढ़ने का अनुमान

इसके अलावा, अगले वित्त वर्ष के लिए केंद्रीय बजट में बुनियादी ढांचे पर खर्च में वृद्धि से मांग को समर्थन मिलेगा. यह डोमेस्टिक कॉमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के लिए वृद्धि का लगातार तीसरा साल होगा. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि कुल डोमेस्टिक कॉमर्शियल व्हीकल बिक्री में हल्के वाणिज्यिक वाहन (LCV) सेगमेंट की वृद्धि 8 से 10 फीसदी रहेगी. वहीं मिडियम और भारी कॉमर्शियल वाहनों (MHCV) की बिक्री 13 से 15 फीसदी बढ़ेगी.

Advertisment

अडानी के शेयरों में भारी गिरावट, 10% तक टूटे शेयर, ग्रुप ने ग्रोथ टारगेट 50% घटाया, मूडीज ने भी रेटिंग बदली

CV बिक्री में वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 27% रहेगी: Crisil

क्रिसिल रेटिंग्स के सीनियर डायरेक्टर अनुज सेठी ने कहा कि मजबूत मांग की संभावनाओं के मद्देनजर उम्मीद हैं कि LCV बिक्री नए वित्त वर्ष में 8 से 10 फीसदी बढ़ेगी और यह महामारी पूर्व (2018-19) को पार कर जाएगी. मिडियम व भारी कॉमर्शियल वाहनों (MHCV) की बिक्री महामारी-पूर्व के स्तर को पार कर जाएगी और इसमें 13 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि 2021-22 में डोमेस्टिक मार्केट में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 31 फीसदी बढ़ी थी. चालू वित्त वर्ष में बिक्री में वृद्धि 27 फीसदी के आसपास रहेगी. 

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बताया कि नए वित्त वर्ष के लिए आम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च के लिए आवंटन में वृद्धि से मांग को सपोर्ट मिलेगा. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर को 33 फीसदी बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया गया, जिसमें सड़कों, रेलवे, एयरपोर्ट और लॉजिस्टिक समेत कोर इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. वित्त वर्ष 2015-16 के बाद से इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च के लिए आवंटन में काफी बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में आवंटन चार गुना बढ़ाकर 2.5 लाख करोड़ रुपये से 10.0 लाख करोड़ रुपये (अनुमानित) किया गया है.

(इनपुट : भाषा)

Auto Sales