/financial-express-hindi/media/post_banners/zG2AsK4AOKCsmad5K83Y.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Qg9Y2NmGzsjndJgBsl2x.jpg)
Automobile sales: मार्च माह में ऑटोमोबाइल कंपनियों को कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) से तगड़ा झटका लगा है. मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, टोयोटा, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा आदि लगभग सभी कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की मार्च 2020 में बिक्री 47 फीसदी घटकर 83,792 यूनिट रह गई. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल मार्च में 1,58,076 यूनिट गाड़ियां बेची थीं. कंपनी की घरेलू बिक्री मार्च 2019 की 1,47,613 यूनिट की तुलना में 46.4 फीसदी घटकर मार्च 2020 में 79,080 यूनिट रह गई.
इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 15,988 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 16,826 यूनिट थी. इस तरह छोटी कारों की बिक्री में पांच फीसदी की कमी आई. स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल वाले कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 50.9 फीसदी घटकर 40,519 यूनिट रही. इसी तरह विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और एर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 53.4 फीसदी घटकर 11,904 यूनिट रही. कंपनी ने कहा कि इस दौरान निर्यात में 55 फीसदी की कमी आई.
Hyundai की बिक्री रही 32279 यूनिट
हुंडई मोटर इंडिया की मार्च में बिक्री 47.21 फीसदी गिरी. कंपनी ने 32279 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी की बिक्री 61150 यूनिट की रही थी. हुंडई की फरवरी में बिक्री 48910 वाहनों की रही थी. कंपनी की डॉमेस्टिक बिक्री मार्च 2020 में 40.69 फीसदी गिरकर 26300 यूनिट की रही, जो मार्च 2019 में 44350 यूनिट थी.
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की बिक्री 88% गिरी
वाहन कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (M&M) की बिक्री मार्च महीने में 88 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 7,401 यूनिट पर आ गई. कंपनी ने पिछले साल मार्च में 62,952 वाहनों की बिक्री की थी. आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 90 फीसदी गिरकर 6,130 यूनिट पर आ गई. इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 68 फीसदी गिरकर 1,271 यूनिट पर आ गया. कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री 88 फीसदी कम होकर 3,384 यूनिट पर आ गई. कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी 90 फीसदी की गिरावट के साथ 2,325 यूनिट रही.
आ गई Royal Enfield Bullet 350 BS-VI, 3500 रु बढ़ गई कीमत; जानें पावर और अन्य बदलाव
टाटा मोटर्स को 83% का झटका
मार्च में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री 82.69 फीसदी गिरकर 12924 यूनिट रही. कंपनी ने पिछले साल मार्च में 74679 यूनिट बेची थीं. टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री मार्च 2020 में 84 फीसदी गिरकर 11012 यूनिट रही. घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल सेल्स 68 फीसदी गिरकर 5676 यूनिट रही, जो मार्च 2019 में 17810 यूनिट थी. कंपनी की कमर्शियल व्हीकल सेल्स 87 फीसदी कम होकर 7123 यूनिट पर आ गई.
टोयोटा की बिक्री 41.2% कम
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री मार्च 2020 में 41.2 फीसदी गिरकर 8022 यूनिट पर आ गई. पिछले साल मार्च में यह 13662 यूनिट थी. कंपनी की घरेलू बिक्री 45 फीसदी कम होकर 7023 यूनिट रही.
MG मोटर ने बेचे 1518 वाहन
एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि मार्च 2020 में उसकी खुदरा बिक्री 1,518 यूनिट रही, जिसमें 116 जेडएस ईवी और 1,402 हेक्टर एसयूवी शामिल हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, "एमजी हेक्टर और एमजी जेडएस ईवी, दोनों ने भारतीय कार बाजार में अपनी छाप छोड़ी है. विश्व स्तर पर आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के बावजूद एमजी मोटर अपने ग्राहकों की सेवा जारी रखे हुए है." एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चबा ने कहा, "फरवरी में हमारी बिक्री प्रभावित हुई थी, जबकि लॉकडाउन की घोषणा से पहले मार्च के दौरान स्थिति में सुधार हुआ था."
किया मोटर्स ने बेचीं 8583 कारें
किया मोटर्स इंडिया ने मार्च 2020 में 8583 कारें बेचीं. इसमें सेल्टोस की 7466 यूनिट और कार्निवल की 1117 यूनिट शामिल हैं. मार्च में कंपनी का एक्सपोर्ट 2585 यूनिट का रहा. किया मोटर्स मार्च में भी देश की नंबर 3 कार कंपनी रही. वहीं सेल्टोस लगातार तीसरी बार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई. इसे अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था और अब तक इसकी कुल बिक्री 81784 यूनिट हो गई है.
Input: PTI