scorecardresearch

स्टार्टअप Crayon Motors ने लॉन्च किया ई-स्कूटर Snow+, प्राइस और फीचर्स के बारे में पढ़ें डिटेल्स से

Snow+: दोपहिया इलेक्ट्रिक बनाने वाली स्टार्टअप क्रेयॉन मोटर्स (Crayon Motors) ने आज (8 फरवरी) इलेक्ट्रिक स्कूटर स्नो प्लस लॉन्च किया.

Snow+: दोपहिया इलेक्ट्रिक बनाने वाली स्टार्टअप क्रेयॉन मोटर्स (Crayon Motors) ने आज (8 फरवरी) इलेक्ट्रिक स्कूटर स्नो प्लस लॉन्च किया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Crayon Motors launches e-scooter Snow+ check price and features

Snow+: दोपहिया इलेक्ट्रिक बनाने वाली स्टार्टअप क्रेयॉन मोटर्स (Crayon Motors) ने आज (8 फरवरी) को इलेक्ट्रिक स्कूटर स्नो प्लस को लॉन्च किया. यह एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत 64 हजार से शुरू है. यह ऐसे लोगों की जरूरतों को ध्यान रखकर में डिजाइन किया गया है जिन्हें बाइक से हल्के-फुल्के काम निपटाने हैं. इसमें 250 वॉट का मोटर लगा हुआ है और यह बाइक अधिकतम 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक स्नोप्लस कंपनी की बेस्ट सेलर्स ई-स्कूटर में शुमार स्नो का अपग्रेडेड वर्जन है.

Electric Scooter: AMO इलेक्ट्रिक बाइक्स ने पेश किया Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 120 किमी, जानें खूबियां

Advertisment

शहर में घूमने-फिरने वालों के लिए बेहतर विकल्प का दावा
कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ सेंट्रल लॉकिंग, मोबाइल के लिए यूएसबी चार्जिंग, एंटी थेफ्ट, जियो टैगिंग और नेविगेशन (जीपीएस) जैसे फीचर्स हैं. यह ई-स्कूटर सुपर व्हाइट, क्लासिक ग्रे, सनशाइन येलो ओर फ्लेरी रेड रंगों में उपलब्ध है. लॉन्चिंग के वक्त क्रेयॉन मोटर्स के को-फाउंडर व निदेशक मयंक जैन ने कहा कि जिन लोगों को एक शहर के भीतर ही कहीं आना-जाना लगा रहता है, उनके लिए लो-स्पीड ई-स्कूटर्स बेहतर चयन है. जैन का कहना है कि इस स्कूटर्स के जरिए ग्राहकों को सस्ते में घूमने-फिरने का अनुभव मिलेगा.

Maruti Suzuki Baleno 2022: मारुति सुजुकी बलेनो के नए मॉडल की बुकिंग शुरू, 11 हजार रुपये टोकन अमाउंट, जानें डिटेल

महीने के अंत में हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक लाने की

जैन ने कहा कि उनकी कंपनी ने लो-स्पीड ई-स्कूटर्स के साथ शुरुआत की है लेकिन अब यह धीरे-धीरे हाई-स्पीड ई-स्कूटर्स लाने की तैयारी कर रही है. क्रेयॉन मोटर्स इस महीने के अंत तक दो नई हाई-स्पीड मॉडल्स का ऐलान करेगी. आज कंपनी ने जिस लो-स्पीड ई-स्कूटर स्नो+ को लॉन्च किया है, वह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान, गुजरात और बिहार के 100 से अधिक रिटेल लोकेशंस पर उपलब्ध है.

Electric Cars Electric Vehicles