/financial-express-hindi/media/post_banners/o8GHG72WifFnz6gw8mR9.jpg)
डैटसन कारों पर मिल रहे फायदे 15 अक्टूबर के बाद घट जाएंगे.
डैटसन (Datsun) की कारों अक्टूबर माह के ऑफर्स की शुरुआत हो गई है. इस माह में Datsun GO, GO+ और REDI-GO पर 47500 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. सबसे अधिक फायदा डैटसन गो की खरीद पर लिया जा सकता है. डैटसन कारों पर मिल रहे फायदे 15 अक्टूबर के बाद घट जाएंगे क्योंकि कारों पर मिल रहा अर्ली बुकिंग बेनिफिट केवल 15 अक्टूबर तक की जाने वाली बुकिंग्स और अक्टूबर माह के अंदर खरीदी जाने वाली गाड़ी के लिए वैलिड है. आइए जानते हैं Datsun की इस पेशकश की डिटेल…
Datsun REDI-GO
Datsun REDI-GO पर 34500 रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है. इसमें 7500 रुपये का अर्ली बुकिंग बेनिफिट (15 अक्टूबर तक बुकिंग करने पर), 7000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा कॉरपोरेट्स व मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए 5000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस शामिल है. डैटसन रेडी गो की एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये से शुरू है.
Datsun GO
Datsun GO पर 7500 रुपये तक के फायदे (15 अक्टूबर तक बुकिंग करने पर), 20000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट मिलाकर 47500 रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है. Datsun GO की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है.
Honda Cars Festive Offer: होंडा का फेस्टिव ऑफर; WR-V, Jazz, City जैसी कारों पर 2.50 लाख रु तक की छूट
Datsun GO+
Datsun GO+ कार पर अक्टूबर माह में 42500 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. इसमें 7500 रुपये तक का अर्ली बुकिंग बेनिफिट (15 अक्टूबर तक बुकिंग करने पर), 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट शामिल है. Datsun GO+ की एक्स शोरूम कीमत 4,19,990 रुपये से शुरू है.
नोट: वेरिएंट और लोकेशन के आधार पर ऑफर्स में अंतर हो सकता है. एक्सचेंज बेनिफिट केवल NIC इनेबल्ड डीलरशिप में ही लिया जा सकता है. अधिक जानकारी निकटतम डैटसन डीलरशिप से हासिल की जा सकती है.