scorecardresearch

Datsun GO, GO+ और REDI-GO पर 54500 रु तक के फायदे, कंपनी ने निकाला ऑफर

डैटसन (Datsun) की कारों को सस्ते में खरीदने का मौका है.

डैटसन (Datsun) की कारों को सस्ते में खरीदने का मौका है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
Datsun september offer, upto 54500 rupee benefits on datsun GO, GO+ and REDI-GO in september 2020

Datsun september offer, upto 54500 rupee benefits on datsun GO, GO+ and REDI-GO in september 2020 सबसे अधिक फायदा डैटसन गो पर है.

डैटसन (Datsun) की कारों को सस्ते में खरीदने का मौका है. सितंबर माह के ऑफर के तहत Datsun GO, GO+ और REDI-GO पर 54500 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. सबसे अधिक फायदा डैटसन गो पर है. डैटसन कारों पर मिल रहे फायदे 15 सितंबर के बाद घट जाएंगे क्योंकि कंपनी का एक्सेसरी ऑफर केवल 15 सितंबर तक की जाने वाली बुकिंग्स और सितंबर माह के अंदर खरीदी जाने वाली गाड़ी के लिए वैलिड है. अगर कोई किस्तों पर गाड़ी खरीदता है तो उसे 6.99 फीसदी की स्पेशल ब्याज दर का फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं इस पेशकश की डिटेल...

Datsun REDI-GO

Advertisment

इस कार पर 7500 रुपये तक के फायदे (15 सितंबर तक बुकिंग करने पर), 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा कॉरपोरेट्स व मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए 7000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस मिलाकर 29500 रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये से शुरू है.

Datsun GO

Datsun GO पर 7500 रुपये तक के फायदे (15 सितंबर तक बुकिंग करने पर), 20000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और चुनिंदा कॉरपोरेट्स व मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए 7000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस मिलाकर 54500 रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है. Datsun GO की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है.

Honda का शानदार ऑफर; Amaze, WR-V और Civic पर 2.50 लाख रु तक का डिस्काउंट

Datsun GO+

इस कार पर 7500 रुपये तक के फायदे (15 सितंबर तक बुकिंग करने पर), 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और चुनिंदा कॉरपोरेट्स व मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए 7000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस मिलाकर 49500 रुपये तक के फायदों की पेशकश सितंबर माह में की जा रही है. Datsun GO+ की एक्स शोरूम कीमत 4,19,990 रुपये से शुरू है.

नोट:वेरिएंट और लोकेशन के आधार पर ऑफर्स में अंतर हो सकता है. एक्सचेंज बेनिफिट केवल NIC इनेबल्ड डीलरशिप में ही लिया जा सकता है. अधिक जानकारी निकटतम डैटसन डीलरशिप से हासिल की जा सकती है.