/financial-express-hindi/media/post_banners/WWJMfjeACzBtLZseXsqs.jpg)
छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन पाने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन पाने वाले केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है. छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक वेतन पाने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7 फीसदी बढ़ा दिया गया है. वहीं पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर वेतन पा रहे केंद्रीय स्वायत्तशासी निकायों (CAB) के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी बढ़ा दिया गया है.
बढ़ोतरी 15 जुलाई 2021 से लागू
वित्त मंत्रालय की एक ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया है छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन पाने वाले केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्तशासी निकायों के कर्मचारयों का डीए बेसिक पे के 189 फीसदी से बढ़ा कर 196 फीसदी कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी 15 जुलाई 2021 से लागू मानी जाएगी. जो कर्मचारी पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक वेतन पा रहे हैं उनके डीए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
APY vs NPS: अटल पेंशन योजना और नेशनल पेंशन स्कीम में क्या है अंतर? जानिए आपके लिए क्या है बेहतर
प्री-रिवाइज्ड वेतन पाने वालों का डीए बढ़ा
1 नवंबर को जारी ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया है कि पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों वे कर्मचारी, जो फ्री-रिवाइज्ड वेतन पा रहे हैं उनका डीए, बेसिक पे के 356 फीसदी से बढ़ा कर 368 फीसदी कर दिया गया है. छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों वे कर्मचारी, जो फ्री-रिवाइज्ड वेतन पा रहे हैं उनका डीए, बेसिक पे के 189 फीसदी से बढ़ा कर 196 फीसदी कर दिया गया है. वहीं पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों के डीए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई.