scorecardresearch

दिल्ली सरकार E-cycles खरीदने पर देगी 5,500 रुपये की सब्सिडी, पहले 10 हजार खरीदारों को होगा फायदा

दिल्ली सरकार ने कमर्शियल इस्तेमाल वाली ‘हेवी ड्यूटी कार्गो ई-साइकिल’ और ‘ई-कार्ट’ की खरीद पर भी सब्सिडी को मंजूरी दे दी है.

दिल्ली सरकार ने कमर्शियल इस्तेमाल वाली ‘हेवी ड्यूटी कार्गो ई-साइकिल’ और ‘ई-कार्ट’ की खरीद पर भी सब्सिडी को मंजूरी दे दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Delhi govt offers subsidy of Rs 5,500 for first 10,000 buyers of e-cycles

E-cycles: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने शहर में ई-साइकिल के खरीदारों को सब्सिडी देने का एलान किया है. इसके साथ ही, सरकार ने कमर्शियल इस्तेमाल वाली ‘हेवी ड्यूटी कार्गो ई-साइकिल’ और ‘ई-कार्ट’ की खरीद पर भी सब्सिडी को मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार ने गुरुवार को एलान किया वह ई-साइकिल के पहले 10 हजार खरीदारों को 5,500 रुपये की सब्सिडी देगी. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि पैसेंजर ई-साइकिल के पहले 1,000 खरीदारों को दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी के तहत 2,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली देश में ई-साइकिल सेगमेंट में सब्सिडी देने वाली पहली राज्य सरकार बन गई है.

Bounce Infinity E1 की डिलीवरी 18 अप्रैल से होगी शुरू, जानिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या है खास

Advertisment

हेवी ड्यूटी कार्गो ई-साइकिल और ई-कार्ट पर कितनी मिलेगी सब्सिडी?

गहलोत ने कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने कमर्शियल इस्तेमाल वाली ‘हेवी ड्यूटी कार्गो ई-साइकिल’ और ‘ई-कार्ट’ की खरीद पर भी सब्सिडी को मंजूरी दे दी है. कार्गो (मालवाहक) ई-साइकिल के पहले 5,000 खरीदारों को 15-15 हजार रूपये की सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले ई-कार्ट के इंडिविजुअल बायर्स को सब्सिडी प्रदान की जाती थी, लेकिन अब इन वाहनों को खरीदने वाली कंपनी या कॉरपोरेट घरानों को भी 30,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी. हालांकि यह योजना केवल दिल्ली के निवासियों के लिए ही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी 45,900 ई-व्हीकल हैं, जिनमें से 36 फीसदी वाहन टू-व्हीलर हैं. गहलोत ने कहा कि दिल्ली के निवासी सब्सिडी योजना के लिए पात्र होंगे, जिसे आधार से लिंक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड वाले परिवार के सभी सदस्य सब्सिडी प्राप्त कर सकेंगे.

ऑटोमैटिक मशीन के ज़रिए व्हीकल का फिटनेस टेस्ट अनिवार्य, जानिए कब से लागू होगा यह नया नियम

अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी बधाई

सरकार के इस फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ई-साइकिल से यहां रहने वाले लोगों को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का इस्तेमाल कम करने में मदद मिलेगी. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “बधाई हो दिल्ली! आज हम प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में एक और अहम कदम उठा रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार की बेहद सफल ई-व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी को आज इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए सब्सिडी के साथ बढ़ाया जा रहा है. ई-साइकिल से दिल्लीवासियों को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का इस्तेमाल कम करने में मदद मिलेगी.

(इनपुट-पीटीआई)

Arvind Kejriwal Electric Scooters Delhi Government Electric Vehicles