scorecardresearch

Diwali discounts on E-Scooters: इस दिवाली खरीदना चाहते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर? Ola, EVeium और GT Force के इन स्कूटर्स पर 15 हजार रुपये तक डिस्काउंट

Diwali Discounts: Ola S1 Pro स्कूटर 10,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि EVeium स्कूटर पर 15 हजार रुपये और GT Force स्कूटर पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Diwali Discounts: Ola S1 Pro स्कूटर 10,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि EVeium स्कूटर पर 15 हजार रुपये और GT Force स्कूटर पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Diwali Discounts on E-Scooters

त्योहारों का सीजन आ चुका है और इस शुभ महीने में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियां आकर्षक डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं.

Diwali discounts on E-Scooters: त्योहारों का सीजन आ चुका है और इस शुभ महीने में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियां आकर्षक डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं. अगर आप इस दिवाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इस पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. Ola S1 Pro स्कूटर 10,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि EVeium स्कूटर पर 15 हजार रुपये और GT Force स्कूटर पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Hero Vida V1: राज्य सरकार की सब्सिडी के बाद कम हो जाएगी स्कूटर की कीमत, चेक करें अलग-अलग शहरों में क्या है दाम

Ola S1 and S1 Pro

Advertisment
publive-image

ओला इलेक्ट्रिक अपने फ्लैगशिप S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. Ola S1 Pro, जो कि आम तौर पर 1.40 लाख रुपये में बिकता है, वर्तमान में 1.30 लाख रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा, कंपनी ने S1 पर इंट्रोडक्टरी प्राइस बेनिफिट बढ़ा दिया है और इसकी बिक्री 99,999 रुपये पर जारी रहेगी. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं और दिवाली 2022 तक मान्य हैं.

EVeium इलेक्ट्रिक स्कूटर

publive-image

EVeium स्मार्ट मोबिलिटी ने अपने ई-स्कूटर पर 15,400 रुपये तक की भारी छूट दी है. इसकी कॉस्मो ईवी जो आम तौर पर 1.39 लाख रुपये में बिकती है, वर्तमान में 1.26 लाख रुपये में उपलब्ध है. Comet ईवी अब 1.69 लाख रुपये (15,000 रुपये की छूट) में उपलब्ध है और Czar ईवी जो 2.07 लाख रुपये में बिकता है, वर्तमान में 1.92 लाख रुपये में उपलब्ध है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. यह डिस्काउंट ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक वैलिड है.

Honda Discount Offers in October: फेस्टिव सीजन में होंडा की कारों पर तगड़ा डिस्काउंट, Amaze, City और Jazz में कौन सी कार खरीदना है फायदे का सौदा?

GT Force इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

publive-image

GT Force जीटी प्राइम प्लस और जीटी फ्लाइंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5,000 रुपये की छूट दे रही है. जीटी प्राइम प्लस आम तौर पर 56,692 रुपये में बिकता है, लेकिन खरीदार वर्तमान में इसे 51,692 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, जीटी फ्लाइंग ई-स्कूटर की मूल कीमत 52,500 रुपये है, लेकिन वर्तमान में यह 47,500 रुपये में उपलब्ध है. यह ऑफर भी 31 अक्टूबर 2022 तक वैलिड है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Diwali Festival Season Auto Industry Electric Vehicles Electric Scooters