scorecardresearch

Ducati Desert X एडवेंचर बाइक की बुकिंग शुरू, 12 दिसंबर को होगी लॉन्च, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

नई Ducati Desert X एडवेंचर बाइक का मुकाबला Triumph Tiger 900 रैली और Honda Africa Twin से होगा.

नई Ducati Desert X एडवेंचर बाइक का मुकाबला Triumph Tiger 900 रैली और Honda Africa Twin से होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ducati Desert X

डुकाटी इंडिया अपनी नई एडवेंचर बाइक Ducati Desert X के लॉन्च के साथ साल 2022 की शुरुआत करने जा रही है.

Ducati Desert X: डुकाटी इंडिया अपनी नई एडवेंचर बाइक Ducati Desert X के लॉन्च के साथ साल 2022 की शुरुआत करने जा रही है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई Ducati Desert X का टीजर जारी किया है. इस बाइक को 12 दिसंबर, 2022 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इस एडवेंचर बाइक की प्री-बुकिंग अब देश भर में चुनिंदा डीलरशिप पर अन-ऑफिशियली शुरू हो गई है.

Advertisment

Vespa SXL रेंज चार नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, कीमत 1.33 लाख रुपये से शुरू, चेक डिटेल

Ducati Desert X: इंजन और गियरबॉक्स

नई Ducati Desert X में 937cc, एल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा, जो Monster और Multistrada V2 में भी काम करता है. यह मोटर 6,500 RPM पर 92 Nm के पीक टॉर्क के साथ 9,250 RPM पर 110 bhp जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

Ducati Desert X: डिजाइन और फीचर्स

publive-image

डिजाइन की बात करें तो नई Ducati Desert X में गोल आकार के एलईडी डीआरएल के साथ ट्विन एलईडी हेडलाइट्स हैं जो 90 के दशक के Cagiva Elefant से इंस्पायर्ड हैं. मोटरसाइकिल में स्लीक प्रोफाइल, लंबा वाइजर, मल्टी-स्पोक व्हील्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, इंजन सेफ्टी के लिए बैश प्लेट आदि हैं. डेजर्ट एक्स में ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है.

Suzuki Burgman Street EX में क्या है खास? बेस वैरिएंट से कैसे है यह अलग? इंजन से कीमत तक तमाम खूबियां

Ducati Desert X: कीमत समेत अन्य डिटेल

publive-image

नई Ducati Desert X को भारत में 12 दिसंबर, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है. इस हार्ड-कोर एडवेंचर मोटरसाइकिल का मुकाबला Triumph Tiger 900 रैली और Honda Africa Twin से होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Ducati India Ducati Bikes Bike