scorecardresearch

Ducati Scrambler Urban Motard बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 11.49 लाख रुपये, क्या है इसमें खास

नई Ducati Scrambler Urban Motard बाइक आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे देश भर में सभी डुकाटी डीलरशिप पर खरीदा जा सकता है.

नई Ducati Scrambler Urban Motard बाइक आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे देश भर में सभी डुकाटी डीलरशिप पर खरीदा जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ducati Scrambler Urban Motard

Ducati ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Ducati Scrambler Urban Motard को लॉन्च कर दिया है.

Ducati Scrambler Urban Motard: Ducati ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Ducati Scrambler Urban Motard को लॉन्च कर दिया है. नई डुकाटी स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड को भारत में 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है. यह बाइक 800cc स्क्रैम्बलर लाइन-अप में आइकन, आइकन डार्क, नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेज वर्ज़न में शामिल हो गई है. यह बाइक आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे देश भर में सभी डुकाटी डीलरशिप पर खरीदा जा सकता है.

Price Hike Alert: Tata Motors की कॉमर्शियल गाड़ियां फिर होंगी महंगी, 1 जुलाई से इतनी बढ़ेंगी कीमतें

इंजन समेत अन्य डिटेल

Advertisment

नई डुकाटी स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड एक एक्सक्लूसिव कलर स्कीम में उपलब्ध है, जिसे 'स्टार व्हाइट सिल्क और रेड जीपी'19' नाम दिया गया है. इसमें ब्लैक फ्रेम और रेड टैग के साथ डेडिकेटेड ब्लैक सीट है. इस बाइक में 803cc का L-ट्विन इंजन है जो 8,250 RPM पर 72 bhp की पावर और 5,750 RPM पर 66 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

publive-image

इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. डुकाटी स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल का वजन 180 किलो है. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, इसमें 41mm यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक दिया गया है और इसमें Bosch का कॉर्नरिंग ABS भी मिलता है. यह पिरेली डियाब्लो रोसो III टायर पर राइड करता है और इसमें 17 इंच के स्पोक वाले पहिये मिलते हैं.

2022 Kawasaki Versys 650 बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 7.36 लाख रुपये, जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स

लॉन्च पर कंपनी का बयान

publive-image

स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपुल चंद्रा ने कहा, “स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड एक ऐसी बाइक है जिसे शहरी वातावरण में बेहतर अनुभव के लिए बनाया गया है. स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड स्क्रैम्बलर लाइन अप में एक डिस्टिंक्टिव मशीन है और हम इसे अपने राइडिंग कम्यूनिटी के साथ पेश करके खुश हैं!"

(Shakti Nath Jha)

Ducati India Ducati Bikes Bike