scorecardresearch

Maruti Export: Dzire, Swift, Baleno और Brezza की धूम, विदेशों में बढ़ी मांग, मारुति ने किया रिकॉर्ड निर्यात

Maruti ने कहा कि 2022 में सबसे ज्यादा निर्यात किए गए मॉडल Dzire, Swift, S-Presso, Brezza और Baleno थे.

Maruti ने कहा कि 2022 में सबसे ज्यादा निर्यात किए गए मॉडल Dzire, Swift, S-Presso, Brezza और Baleno थे.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Maruti Export: Dzire, Swift, Baleno और Brezza की धूम, विदेशों में बढ़ी मांग, मारुति ने किया रिकॉर्ड निर्यात

Auto Export: मारुति सुजुकी का निर्यात 2022 में 28 फीसदी बढ़कर 2,63,068 यूनिट रहा है.

Maruti Suzuki Top Model Export 2022: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) का निर्यात 2022 में 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,63,068 यूनिट रहा है, जो कंपनी का अब तक का सर्वाधिक निर्यात है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी का पिछला उच्चतम निर्यात 2021 में 2,05,450 यूनिट था. बता दें कि मारुति सुजुकी की साल 2022 में ओवरआल बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 15.76 लाख यूनिट रही, जबकि 2021 में यह 13.64 लाख यूनिट बिकी थीं. सेमीकंडक्टर की उपलब्धता पहले से बेहतर होने और एसयूवी की मांग बढ़ने से बिक्री सेल्‍स बेहतर हुई.

साल निर्यात (Units)
2022 263,068
2021 205,450
2020 85,208
2019 107,190
2018 113,824

किन मॉडल की ज्‍यादा डिमांड

Advertisment

कंपनी ने कहा कि पिछले साल सबसे ज्यादा निर्यात किए गए मॉडल-डिजायर (Dzire), स्विफ्ट (Swift), एस-प्रेसो (S-Presso), बलेनो (Baleno) और ब्रेजा (Brezza) थे. एमएसआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयूची ने कहा कि लगातार दूसरे साल निर्यात में दो लाख का आंकड़ा पार करना हमारे प्रोडक्‍ट के भरोसे, क्‍वालिटी, विश्वसनीयता, प्रदर्शन और ग्राहकों के जेब के अनुकूल होने को दर्शाता है.

Auto Sales: साल 2022 में रिकॉर्ड लेवल पर कारों की बिक्री, Maruti, Tata Motors जैसी कंपनियों को बूस्‍ट

मेक इन इंडिया पहल का भी फायदा

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि ग्‍लोबल ग्राहकों के लिए प्रोडक्‍ट के निर्माण के भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता के अनुरूप है. कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल कोविड-पूर्व ​​​​वर्ष यानी 2019 में निर्यात की गई मात्रा से दोगुने से अधिक 1,07,190 यूनिट का निर्यात किया. 2020 में महामारी और सप्‍लाई की चुनौतियों के चलते कंपनी का निर्यात घटकर 85,208 यूनिट रह गया था. कंपनी का 2018 में निर्यात 1,13,824 यूनिट था.

ऑटो सेल्‍स भी रिकॉर्ड लेवल पर

साल 2022 में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख व्‍हीकल मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. इस दौरान पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की डोमेस्टिक सेल्‍स 23 फीसदी तक बढ़कर 37.93 लाख यूनिट के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. खासकर एसयूवी कैटेगिरी में डिमांड काफी मजबूत रही है. पिछले साल इंडस्‍ट्री का होलसेल डाटा 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 37.93 लाख यूनिट के साथ आलटाइम हाई पर पहुंच गया. इसका पिछला हाई लेवल साल 2018 में था, जब 33.3 लाख वाहनों की बिक्री हुई थी.

Baleno Maruti Suzuki Maruti Suzuki Dzire Maruti Suzuki Swift