/financial-express-hindi/media/post_banners/u29FAzZlzOiCfV3JewQ5.jpg)
Diwali 2020: मारुति सुजुकी भी इस दिशा में काम कर रही है.
Diwali 2020: बदलते वक्त के साथ इलेक्ट्रिक कारों का चलन बढ़ने वाला है. कार कंपनियां धीरे-धीरे अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारों को एड कर रही हैं. भारत में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई, एमजी मोटर्स और मर्सिडीज-बेंज अपने इलेक्ट्रिक कार मॉडल ला चुकी हैं. मारुति सुजुकी भी इस दिशा में काम कर रही है. अगर आप इस दिवाली पर इलेक्ट्रिक कार को अपने गैराज में जगह देने की सोच रहे हैं तो इस वक्त देश में 6 इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
Mahindra E Verito
Mahindra E Verito की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत सब्सिडी के बाद 9,12,515 रुपये से शुरू है, जो कि ABS वर्जन के लिए है. E Verito में 3 फेज AC इंडक्शन मोटर दी गई है. यह 31 kW पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. बैटरी पैक की बात करें तो यह 21.2kWh लीथियम आयन बैटरी है. E Verito फुल चार्ज होने पर 181 किमी का सफर तय कर सकती है. नॉर्मल चार्जिंग में कार 11 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज होती है, वहीं फास्ट चार्जिंग में इसे 80 फीसदी चार्ज होने में डेढ़ घंटा लगता है. E Verito 11.2 सेकेंड्स में 0-60 km/h की स्पीड पकड़ सकती है. कार की टॉप स्पीड 86 km/h है.
Hyundai Kona
सबसे पहले बात करते हैं देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई की इलेक्ट्रिक कार Kona की. इस इलेक्ट्रिक SUV में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 39.2 kWh लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. यह 135 hp पावर और 395 Nm टॉर्क जनरेट करता है. Kona 10 सेकंड से भी कम वक्त में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 145 kmph है. यह सिंगल चार्ज पर 452 किमी तक जाने में सक्षम है. Kona की बैटरी फास्ट चार्जर की मदद से 60 मिनट से भी कम वक्त में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है. वहीं स्टैंडर्ड चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे लगते हैं. Hyundai Kona की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 23.7 लाख रुपये से शुरू है.
Tata Tigor EV
ऑल इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान Tata Tigor EV की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 9.58 लाख रुपये से शुरू है. कार में 21.5 kWh बैटरी पैक और 72 V 3-फेज AC इंडक्शन मोटर है, मोटर 30 kW की मैक्सिमम पावर और 105 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. Tigor EV फुल चार्ज पर 213 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. Tigor EV स्टैंडर्ड AC नॉर्मल चार्जर से 11.5 घंटे में फुल चार्ज होती है. वहीं 15 kW DC फास्ट चार्जर से कार को 80 फीसदी तक चार्ज होने में केवल 2 घंटे लगते हैं. Tigor EV की टॉप स्पीड 80 km/h है. नई Tata Tigor EV कमर्शियल और प्राइवेट दोनों तरह के खरीदारों के लिए उपलब्ध है.
Tata Nexon EV
इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू है. Tata Nexon EV में नई Ziptron टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. कार में 30.2kWh लीथियम आयन IP67 रेटेड बैटरी दी गई है. इलेक्ट्रिक कार की इलेक्ट्रिक मोटर 129hp पावर और 254Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. Nexon EV सिंगल चार्ज पर 312 किमी तक की दूरी तय कर सकती है. इसमें फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है. Nexon EV 4.6 सेकंड में 0-60kmph और 10 सेकंड से भी कम वक्त में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. Nexon EV 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से एक घंटे के अंदर 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. स्टैंडर्ड 3.3 kW होम चार्जर की मदद से इसे फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का वक्त लगता है.
MG ZS EV
MG मोटर्स की ऑल इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज SUV ZS EV की एक्स शोरूम कीमत 20.88 लाख रुपये से शुरू है. कार की इलेक्ट्रिक मोटर 141 hp पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. बैटरी पैक 44.5 kWh है, जो 50 kW फास्ट चार्जर से 40 मिनट के अंदर 80 फीसदी तक चार्ज हो सकता है. 7 kW चार्जर से कार 7 घंटे के अंदर फुल चार्ज होगी. MG ZS EV केवल 8.5 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है और सिंगल चार्ज पर 340 किमी तक की दूरी तय कर सकती है.
Mercedes-Benz EQC
Mercedes-Benz EQC इस लिस्ट में सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है. इसे इसी साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया है. इसे 99.30 लाख रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया गया है. यह इंट्रोडक्टरी प्राइस इलेक्ट्रिक एसयूवी की पहली 50 यूनिट्स के लिए है. EQC की बिक्री की शुरुआत मर्सिडीज-बेंज इंडिया की ई-कॉमर्स वेबसाइट से और 6 शहरों दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई से की जाएगी.
Mercedes-Benz EQC में 80 kWh लीथियम आयन बैटरी पैक है. इसके फुली चार्ज होने पर कार 445-471 km तक की दूरी तय कर सकती है. एसयूवी में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं. दोनों का कंबाइंड आउटपुट 408hp है. कार केवल 5.1 सेकेंड्स में 0-100 km/hr की स्पीड पकड़ सकती है और टॉप स्पीड 180kmph है. Mercedes-Benz EQC की बैटरीज स्टैंडर्ड 15A डॉमेस्टिक पावर सप्लाई के इस्तेमाल से फुल चार्ज होने में 21 घंटे लेती हैं. लेकिन 7.5kW के वॉल बॉक्स चार्जर की मदद से कार 10 घंटे से भी कम वक्त में फुल चार्ज हो जाती है. 110kW DC फास्ट चार्जर की मदद से यह केवल 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है.