/financial-express-hindi/media/post_banners/tBg0c5FmmvBlEJchBvZW.jpg)
साल 2019 में भारत में पेट्रोल-डीजल बेस्ड कई कारें लॉन्च हुईं. लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट भी अछूता नहीं रहा. इस सेगमेंट में भी अच्छी पेशकशें की गईं. कार कंपनियों ने भारतीय मार्केट में संभावनाएं देखते हुए इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कदम रखा. गुजर रहे साल में टाटा मोटर्स ने दो मॉडल पेश किए तो हुंडई और नई आई MG मोटर्स भी पीछे नहीं रही. आइए जानते हैं साल 2019 में भारत में पेश हुईं ऐसी ही 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में...
Tata Tigor EV
टाटा मोटर्स ने ऑल इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान Tigor EV को भारत में जून 2019 में लॉन्च किया था. इसके बाद अक्टूबर 2019 में कंपनी इसका अपडेटेड वर्जन लेकर आई, जिसमें 21.5 kWh बैटरी पैक दिया गया. अपडेटेड Tigor EV फुल चार्ज पर 213 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. वहीं पुराने वर्जन में 16.2 kWh बैटरी पैक था, जिससे फुल चार्ज पर कार 142 किमी तक जा सकती थी. पुराना वर्जन केवल कमर्शियल इस्तेमाल या फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध था. वहीं नई टिगोर ईवी कमर्शियल और प्राइवेट दोनों तरह के बायर्स के लिए है.
नई Tata Tigor EV की कीमत कमर्शियल बायर्स के लिए 9.44 लाख रुपये (सरकारी सब्सिडी काटकर) से शुरू है. वहीं प्राइवेट बायर्स के लिए यह 13.09 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) और 12.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू है. Tigor EV स्टैंडर्ड AC नॉर्मल चार्जर से 11.5 घंटे में फुल चार्ज होती है. वहीं 15 kW DC फास्ट चार्जर से कार को 80 फीसदी तक चार्ज होने में केवल 2 घंटे लगते हैं. कार में 72 V 3-फेज AC इंडक्शन मोटर है, जो 30 kW की मैक्सिमम पावर और 105 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. Tigor EV की टॉप स्पीड 80 km/h है.
Hyundai Kona
Hyundai ने अपनी Kona इलेक्ट्रिक SUV को जुलाई 2019 में लॉन्च किया था. इसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 23.71 लाख रुपये है. कंपनी को अब तक इस कार के लिए 302 बुकिंग मिली हैं, जिनमें से 231 यूनिट कस्टमर्स के पास पहुंच चुकी हैं. Kona EV में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 39.2 kWh लीथियम आयन बैटरी पैक है, जो 135 hp पावर और 395 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Kona की टॉप स्पीड 145 kmph है और यह 10 सेकंड से भी कम वक्त में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. सिंगल चार्ज पर 452 किमी तक जा सकती है. बैटरी फास्ट चार्जर से 60 मिनट से भी कम वक्त में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है, जबकि स्टैंडर्ड चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे लगते हैं. ये भी पढ़ें...एक Hyundai Kona से दूसरी हो जाएगी चार्ज, इन 4 शहरों में कंपनी दे रही यह खास सर्विस
Nissan Leaf इलेक्ट्रिक
निसान इंडिया ने जुलाई 2019 में इलेक्ट्रिक व्हीकल लीफ को भारत में पेश किया था. उस वक्त बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्क्रीनिंग के दौरान निसान लीफ की बैटरी से एक बड़ी एलईडी स्क्रीन को बिजली देकर यह डेब्यू हुआ था. इलेक्ट्रिक निसान लीफ में 148 एचपी इलेक्ट्रिक मोटर है. यह 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बैटरी 40 केडब्ल्यूएच लीथियम आयन है. कार फुल चार्ज पर 270 किमी तक की दूरी तय कर सकती है.
MG ZS EV
MG Motors India ने ऑल इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज SUV MG ZS EV को भारत में दिसंबर 2019 में लॉन्च किया है. जनवरी 2020 में इसे लॉन्च किया जाएगा. MG ZS EV की एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है. इंडिया स्पेसिफिक MG ZS EV की इलेक्ट्रिक मोटर 141 hp पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. बैटरी पैक 44.5 kWh है, जो 50 kW फास्ट चार्जर से 40 मिनट के अंदर 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. 7 kW चार्जर से कार 7 घंटे के अंदर फुल चार्ज होगी. MG ZS EV सिंगल चार्ज पर 340 किमी तक की दूरी तय कर सकेगी और केवल 8.5 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेगी.
Hyundai Aura से उठा पर्दा, मारुति Dzire को देगी टक्कर; जानें इंजन, प्राइस, फीचर्स की डिटेल
Tata Nexon EV
टाटा मोटर्स ने Nexon इलेक्ट्रिक कार को भारत में 19 दिसंबर को अनवील किया है. एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. Nexon EV में 129hp/254Nm आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 30.2kWh लीथियम आयन IP67 रेटेड बैटरी है. यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज पर 300 किमी से ज्यादा तक की रेंज देती है और 4.6 सेकंड में 0-60kmph व 10 सेकंड से भी कम वक्त में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकने में सक्षम है.
DC फास्ट चार्जर की मदद से Nexon EV एक घंटे से भी कम वक्त में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. वहीं स्टैंडर्ड AC चार्जर की मदद से इसे फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का वक्त लेती है. इसे 15 एंपियर थ्री पिन सॉकेट से भी चार्ज की जा सकती है.