/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/ppTSyIpWtICpeWpMuS0x.jpg)
भारतीय बाजार में E1 Astro Pro सीरीज का यह ई स्कूटर 5 कलर विकल्प में उपलब्ध होगा. (Electric One Photo)
Electric One launches its 1st Electric Scooter- E1 Astro Pro series in India: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी इलेक्ट्रिक वन (Electric One) ने भारतीय बाजार में अपना पहला ई-स्कूटर लान्च किया. ईवन ऐस्ट्रो प्रो (E1 Astro Pro) सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये से शुरू है. इस सीरीज में कंपनी के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर- E1 ASTRO PRO और E1 ASTRO PRO 10 शामिल हैं. खरीदारों को इसके प्रीमियम वेरिएंट के लिए 1.25 लाख रुपये (कीमत, एक्सशोरूम) चुकाने होंगे. इलेक्ट्रिक वन ने अपने नए ई-स्कूटर को 5 कलर विकल्प- रेड बेरी (Red Berry), ब्लेज ऑरेंज (Blaze Orange), एलिगेंट व्हाइट (Elegant White), मेटैलिक ग्रे (Metallic Grey) और रेसिंग ग्रीन (Racing Green) में पेश किया है.
E1 Astro Series EV: फुल चार्ज पर 100-200 किमी रेंज का दावा
ईवन ऐस्ट्रो प्रो सीरीज के दोनों ई-स्कूटर ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. इनमें 2400 वाट का मोटर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ईवन ऐस्ट्रो प्रो स्कूटर सिर्फ 2.99 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसे अधिकतम 65 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. कपंनी का दावा है कि E1 ASTRO PRO वेरिएंट फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम है. मतलब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी चलेगा.
वहीं E1 ASTRO PRO 10 वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किमी रेंज देने का दावा करता है. कंपनी का दावा है कि एडवेंचर एस बैटरी (Adventure S Battery) के साथ E1 ASTRO PRO 10 वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 200 किमी चलेगा. कंपनी के मुताबिक ईवन ऐस्ट्रो प्रो सीरीज ई-स्कूटर में बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का वक्त लगेगा. E1 ASTRO PRO के बैटरी को चार्ज करने के लिए 72V 8 AMP चार्जर का सपोर्ट मिलता है. वहीं E1 ASTRO PRO 10 वेरिएंट को चार्ज करने के लिए 72V 10 AMP चार्जर का सपोर्ट दिया गया है.
E1 Astro e-Scooter: लेटेस्ट ई-स्कूटर इन फीचर से लैस
फीचर से लिहाज से देखें तो ईवन ऐस्ट्रो स्कूटर में कार्बन-कोटेड रस्ट-फ्री (Carbon Coating Rust Free) फ्रेम लगा है. इसमें एंटीथेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक/अनलॉक, डीआरएल, LED हेडलैंप जैसे फीचर दिए गए हैं. दोनों वेरिएंट में एक जैसे ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं. ईवन ऐस्ट्रो प्रो सीरीज स्कूटर को नियंत्रित करने के लिए फ्रंट और रियर साइड में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. कुछ ऐसे भी फीचर हैं जो सिर्फ E1 ASTRO PRO 10 वेरिएंट में नजर आते हैं. जिनमें एनएफसी कार्ड (NFC CARD), डिजाइनर मोटर (DESIGNER MOTOR), एलॉय साइड स्टैंड (ALLOY SIDE STAND) शामिल है.
Also Read: एमजी मोटर ने फेस्टिव सीजन में 1.37 लाख तक घटाए इन कारों के दाम, वेरिएंट के आधार पर नई कीमतें
कंपनी की ओर से बताया गया कि शुरूआती चरण में ईवन ऐस्ट्रो प्रो सीरीज का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और गुजरात में उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी धीरे-धीरे करके इसका विस्तार 20 राज्यों में करेगी. भारत के अलावा श्रीलंका और नेपाल जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 100 से अधिक इलेक्ट्रिक वन शोरूम के जरिए ईवन ऐस्ट्रो सीरीज के ई-स्कूटर बेचे जाएंगे.