/financial-express-hindi/media/post_banners/vpSQYdw3cXjg8osEgYL9.jpg)
इरडा ने अगले वित्त वर्ष के लिए हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम में 7.5 फीसदी डिस्काउंट प्रस्तावित किया है.
Motor Third Party Premium: अगर बीमा नियामक के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो अगले वित्त वर्ष 2022-23 से निजी कारों व दोपहिया के लिए नई दरों पर थर्ड पार्टी प्रीमियम जमा करना पड़ सकता है. भारतीय बीमा नियामक IRDA ने अगले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम रेट के एक अधिसूचना मसौदे को जारी किया है. इस पर इंडस्ट्री के सभी स्टेकहोल्डर्स की मंजूरी मिलनी बाकी है और अगर मंजूरी मिल जाती है तो नई दरें 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी हो जाएगी. इससे पहले लगातार दो वित्त वर्ष इसकी दरें स्थिर रखी गई थी और वित्त वर्ष 2019-20 की ही दरें इस समय चल रही हैं. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस टैरिफ को इरडा नियंत्रित करती है और यह वर्ष 2011 से इसे अधिसूचित करती आ रही है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आपकी गाड़ी से किसी दूसरी गाड़ी या संपत्ति को हुए नुकसान को कवर करती है. इसमें आपकी गाड़ी के एक्सीडेंट, चोरी या नुकसान को कवर नहीं किया जाता है.
Volkswagen की नई सेडान कार Virtus से उठा पर्दा, बुकिंग शुरू, चेक करें पूरी डिटेल
ये है प्रस्तावित दरें, इलेक्ट्रिक व्हीकल पर डिस्काउंट
इरडा ने अगले वित्त वर्ष के लिए जो दरें प्रस्तावित की हैं, वह नीचे दी जा रही हैं. इसमें हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए 7.5 फीसदी डिस्काउंट भी प्रस्तावित किया गया है. यह एक तरह से इकोफ्रेंडली व्हीकल्स के इस्तेमाल को लेकर इंसेटिंव होगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ET2nNQ0N0eJlhm2AnrTs.jpg)
कंप्रेहेंसिव कवरेज में हर प्रकार का रिस्क होता है कवर
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में अपनी गाड़ी के नुकसान का कवरेज भी जोड़ सकते हैं जोकि ऑप्शनल है. थर्ड पार्टी और ‘Own Damage’ कवरेज एक साथ लेने पर इसे कंप्रेहेंसिव कवरेज कहते हैं. इसमें चोरी, गाड़ी को कोई नुकसान, किसी दुर्घटना के चलते किसी ड्राइवर/यात्रियों की मौत और आपकी गाड़ी से किसी अन्य शख्स की गाड़ी व संपत्ति को हुए नुकसान को कवर किया जाता है यानी कि लगभग सभी चीजें कवर हो जाती हैं.
(आर्टिकल: सुनील धवन)