/financial-express-hindi/media/post_banners/dwjV7mY2gYi2iNkk1GJu.jpg)
इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) का क्रेज देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में इस साल करीब दस लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री होने की उम्मीद है, जो कि बीते 15 सालों में बिके कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या के बराबर है. सोसाइटी ऑफ मैन्यूफैक्चर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एसएमईवी के महानिदेशक सोहिंदर गिल कहते हैं कि आकर्षक कीमतों, कम लागत और देखरेख में आने वाले कम खर्च के कारण बड़ी संख्या में ग्राहक टू-व्हीलर पेट्रोल वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहनों का रूख कर रहे हैं.
Skoda Kodiaq Facelift भारत में 10 जनवरी को देगी दस्तक, जानें संभावित कीमत और खूबियां
साल दर साल बढ़ रही है बिक्री
एसएमईवी ने एक बयान में कहा कि देश में 2021 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री दो गुनी बढ़कर 2,33,971 हो गई. वहीं, साल 2020 की बात करें तो उस साल कुल 1,00,736 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकी थीं. इस तरह, साल दर साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है.
बीते कुछ महीने रहे शानदार
एसएमईवी के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा, "इलेक्ट्रिक व्हीकल के अब तक के सफर में बीते कुछ महीने शानदार साबित हुए हैं. बीते 15 सालों में कुल मिलाकर दस लाख इलेक्ट्रिक दो पहिया, तीन पहिया वाहन, इलेक्ट्रिक कार और ई-बसों की बिक्री हुई. इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री साल 2022 में होने की उम्मीद है.’’