/financial-express-hindi/media/post_banners/VsxbvBrQYcKfarclpSqr.jpg)
Ethanol-powered vehicles: नितिन गडकरी ने मगर ये नहीं बताया कि कब तक इथेनॉल-युक्त गाडियां सड़कों पर नजर आएंगी. ( Photo Credit: Emmanual Yogini)
Ethanol-powered vehicles: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अक्सर अपने फैसलों से लोगों को चौंका देते हैं. अब उन्होंने कहा है कि जल्द ही ऐसी गाड़ियां लाई जाएंगी जो पूरी तरह इथेनॉल से चलेंगी. उन्होंने यह बयान नागपुर में एक इवेंट में दिया. उन्होंने कहा कि हम नए वाहन ला रहे हैं जो पूरी तरह से इथेनॉल पर चलेंगे. उन्होंने बजाज, टीवीएस और हीरो स्कूटर का नाम लेते हुए कहा कि ये गाडियां भी 100 फीसदी इथेनॉल पर चलेंगी. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ऐसा कब तक संभव हो सकेगा.
नितिन गडकरी ने क्या कहा?
रविवार को नागपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि वह हाल ही में मर्सिडीज बेंज कंपनी के अध्यक्ष से मिले जिन्होंने एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किया था. गडकरी ने कहा, "उन्होंने (चेयरमैन) मुझसे कहा कि वे भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही बनाएंगे.” मंत्री ने कहा कि वह अगस्त में टोयोटा कंपनी की कैमरी कार लॉन्च करेंगे, जो 100 फीसदी इथेनॉल से चलेगी और 40 फीसदी बिजली भी पैदा करेगी. उन्होंने कहा कि अगर आप इसकी तुलना पेट्रोल से करेंगे तो यह 15 रुपये प्रति लीटर होगा क्योंकि इथेनॉल की दर 60 रुपये है, जबकि पेट्रोल की दर 120 रुपये प्रति लीटर है. साथ ही यह 40 फीसदी बिजली पैदा करेगा.”
भारत में बढ़ रही EV की बिक्री
भारत में EV की मांग तेजी से बढ़ रही है. लोग इसे ख़ासा पसंद कर रहे हैं यही वजह है कि ऑटो मार्केट में इसका पैठ लगातार बढ़ता जा रहा है. वित्त वर्ष 2024 के पहले महीने अप्रैल 2023 में इलेक्ट्रिक वाहन की खुदरा बिक्री साल दर साल 41 फीसदी बढ़कर 109,283 इकाई हो गई है. लगातार सात महीने से EV की बिक्री 100,000-यूनिट से ज्यादा हो रही है. FY2023 में घरेलू EV उद्योग की खुदरा बिक्री 11,81,734 से अधिक देखी गई, जो FY2022 से 155 फीसदी अधिक है.