scorecardresearch

EV Expo 2018: नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन; चीन की 35 कंपनियां एक्सपो में

विदेशी प्रदर्शकों में चीन की संख्या सबसे अधिक है, जिसकी तकरीबन 35 कंपनियां अपने ई-वाहन प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कर रहीं हैं.

विदेशी प्रदर्शकों में चीन की संख्या सबसे अधिक है, जिसकी तकरीबन 35 कंपनियां अपने ई-वाहन प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कर रहीं हैं.

author-image
IANS
New Update
Electric Vehicle Expo 2018, Electric Vehicle Expo, EV Expo 2018, EV Expo, Nitin Gadkri, Tech news in hindi

विदेशी प्रदर्शकों में चीन की संख्या सबसे अधिक है, जिसकी तकरीबन 35 कंपनियां अपने ई-वाहन प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कर रहीं हैं.

Electric Vehicle Expo 2018, Electric Vehicle Expo, EV Expo 2018, EV Expo, Nitin Gadkri, Tech news in hindi विदेशी प्रदर्शकों में चीन की संख्या सबसे अधिक है, जिसकी तकरीबन 35 कंपनियां अपने ई-वाहन प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कर रहीं हैं.

राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय 8वें EV Expo 2018 का उद्घाटन हुआ, जिसमें एनवायर्नमेंटल फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया. एक्सपो का उद्घाटन करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, "पिछले एक साल में देश में इलेक्ट्रिक-मोबिलिटी में तीव्र बदलाव महसूस किए गए. इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना ही भविष्य का रास्ता है. इलेक्ट्रिक रिक्शा आज देश के कोने कोने में मौजूद है और अब ई-बाइक्स, ई-ऑटो और ई-बस भी आ रही हैं. यह इस देश की जरूरत भी है क्योंकि हमारे पास पर्याप्त बिजली, कोयला और सौर ऊर्जा भी है."

Advertisment

उन्होंने कहा, "कच्चे तेल का आयात हमारे फॉरेन एक्सचेंज को कम कर रहा है. इसलिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है जो की कच्चे तेल आयात का विकल्प है, जो कि किफायती और प्रदूषण रहित भी है. इथेनॉल और बायो-फ्यूल को भी बढ़ावा मिल रहा है।"

नितिन गडकरी का ट्वीट देखिए.

नितिन गडकरी ने कहा, "इसके साथ ही मैं ई-रिक्शा बनाने वाले इंटरप्रेन्योर्स को कहना चाहता हूं कि वो अपने वाहनों की गुणवत्ता पर ध्यान दें और अच्छे प्रोडक्ट बनाएं. बेकार गुणवत्ता के प्रोडक्ट से ना केवल इंडस्ट्री का नाम खराब होता है बल्कि गरीब लोगों का भी नुकसान होता है. सरकार कई कड़े मानक ले कर आई है, छोटे इंटरप्रेन्योर्स को कठिनाई आए, इससे बेहतर है कि वो खुद इस अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर ध्यान दें."

तीन दिवसीय '8वें EV EXPO 2018' सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन प्रदर्शनी है, जिसमें इको-फ्रेंडली दुपहिया, तिपहिया या चार टायर वाले इलेक्ट्रिक वाहन, पुर्जे, सामान, आरएंडडी, चार्जिग स्टेशन और इस क्षेत्र से संबंधित प्रोडक्ट और सेवाओं में नए तकनीकी बदलाव और उन्नति को प्रदर्शित किया जा रहा है.

इस एक्सपो में 150 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ई-वाहन कम्पनियां भाग ले रही हैं.

'ईवी एक्सपो' के आयोजक राजीव अरोड़ा ने कहा, "आज चारों तरफ फैली प्रदूषण की समस्या के मद्देनजर इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ती जागरूकता और जरूरत को देखते हुए ईवी एक्सपो जैसे मंच की बहुत जरूरत है. एक्सपो के आठवें और अब तक से सबसे बड़े एडिशन में पर्यावरण अनुकूल अन्य ई-वाहनों के आलावा ई-कार और पहली बार ई-बसें भी प्रदर्शित की गई हैं."

प्रतिष्ठित भारतीय कम्पनियों में महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबीलिटी, गोएंका इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल्स, एस यू ऑटोमोटिव, ऑटोलाइट (इंडिया) लिमिटेड, चैंपियन पॉलीप्लास्ट, हिम टेक्नोफॉर्ज, ठकराल इलेक्ट्रिक, ग्रीनफ्यूल एनर्जी सोलूशन्स, ओकाया पावर, फुजियामा पावर सिस्टम और सोनी ई-व्हीकल्स शामिल है.

विदेशी प्रदर्शकों में चीन की संख्या सबसे अधिक है, जिसकी तकरीबन 35 कंपनियां अपने ई-वाहन प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कर रहीं हैं.